बीमार पत्नी को ट्रेन में बिठा भाग आया, थाने में बोला-गहने लेकर भागी है,महिला के मोबाइल की लोकेशन से…
मुजफ्फरपुर.बीमार पत्नी को ट्रेन में बिठाकर एक शख्स भाग निकला, थाने में आकर उसने पत्नी की शिकायत कर दी. बोला-गहने लेकर वह भाग गयी है. टीबी रोग से ग्रसित पत्नी को इलाज कराने के लिए पति ने लखनऊ ले जाने की बात कही. पति ने उसे ट्रेन में चढ़ा दिया, फिर पानी लाने की बात कहते हुए उसे अकेला छोड़कर फरार हो गया. पुलिस से बचने के लिए शातिर ने थाने में केस दर्ज करा दिया. कहा कि ज्वेलरी लेकर घर से पत्नी भाग गयी है. महिला के मोबाइल की लोकेशन से उसके पिता खोजकर उसे मुजफ्फरपुर स्थित मायके ले आये.
पीड़िता ने महिला थाने में पति समेत सीवान जिला के निराला नगर स्थित ससुराल के पांच लोगों के खिलाफ शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने व बेटे काे छीनने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया कि 23 अप्रैल 2021 को उसकी शादी हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराली छोटी-छोटी बातों पर प्रताड़ित करने लगे. इसी बीच उसकी तबीयत खराब हो गयी. चेकअप कराने के दौरान पता चला कि उसे टीबी है. उसके माता- पिता को बीमार लड़की से शादी कराने को लेकर ताना दिया जाने लगा.
इस बीच 10 जनवरी को उसका पति इलाज के लिए लखनऊ ले जा रहा था. रास्ते में एक जंक्शन पर पानी लाने का बहाना करके उसे छोड़कर भाग निकला. उसका पिता ने पुलिस की मदद से उसके मोबाइल की लोकेशन से उसे खोज निकाला.वापस ससुराल गयी तो पता चला कि उसका पति थाने में घर से ज्वेलरी लेकर भागने की शिकायत दर्ज करवा दिया है. पति ने इलाज कराने से इनकार किया. कहा-मर जाओ. उसका पति सिम कार्ड का गलत उपयोग करके बदनाम करने की कोशिश कर रहा है. 13 जनवरी को मारपीट कर उसके पति ने घर से निकाल दिया.