Monday, March 31, 2025
BegusaraiSamastipur

“बछवाड़ा के हर्ष कुमार ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा में झारखंड में तीसरा स्थान प्राप्त,दिया बधाई

बछवाड़ा| प्रखंड क्षेत्र के गोविंदपुर तीन पंचायत के सूरो गांव निवासी चंदन कुमार झा का पुत्र हर्ष कुमार ने इंजीनियरिंग में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा में झारखंड राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इस परीक्षा के दौरान सौ प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले राज्य के तीसरे नम्बर पर रहने से इलाके के अभिभावक, शिक्षक व शिक्षाविदों में खुशी का माहौल है।

छात्र के पिता चंदन कुमार झा प्राइवेट शिक्षक के पद पर कार्यरत है। उन्होंने बताया कि हर्ष ने नर्सरी से दसवीं तक की पढ़ाई गुमला के डीएवी विद्यालय से किया।

उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा के दौरान 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य में तीसरे स्थान प्राप्त किया था। छात्र के माता मनीषा झा ने बताया कि हर्ष विद्यालय में पढ़ाई के साथ साथ खुद भी मेहनत करता था।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!