“गोला रोड होगा फोरलेन,5 लाख लोगों को फायदा:बेली रोड स्मार्ट बनेगी, 45 करोड़ मंजूर,बनेगी सड़क
पटना.बेली रोड स्थित सरदार पटेल भवन(पुलिस मुख्यालय) से लेकर डाकबंगला चौराहे तक के हिस्से को स्मार्ट रोड में तब्दील किया जाएगा। बेली रोड के करीब 5 किमी की सड़क को नए सिरे से स्मार्ट रोड बनाया जाएगा। पटना स्मार्ट सिटी के बोर्ड ने इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। बेली रोड की चौड़ाई बढ़ाने से लेकर नई सुविधाओं को विकसित करने के लिए 44.76 करोड़ रुपए खर्च होंगे। पथ निर्माण विभाग (आरसीडी) को सड़क बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। स्मार्ट सिटी बोर्ड ने 44.76 करोड़ रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दे दी है।
इधर, पश्चिमी पटना को जाम मुक्त बनाने के लिए सरकार बड़ी पहल करने जा रही है। इसके तहत सगुना मोड़ से रूपसपुर नहर तक बेली रोड के दोनों तरफ खुले नाले को ढंककर टू लेन सड़क बनाई जाएगी। इसके साथ ही गोला रोड को फोर लेन करने के लिए योजना बन रही है।
गोला रोड को टू-लेन से फोर लेने में बदले जाने के बाद बेली रोड से अशोक राजपथ आने-जाने के लिए लोगों को नया विकल्प मिलेगा। अभी टू-लेन सड़क होने की वजह से घंटों जाम से जूझना पड़ रहा है। वहीं, बेली रोड के नाला को ढंककर सर्विस लेन को टू लेन सड़क में बदला जाएगा।
वर्तमान में मेट्रो के निर्माण कार्य के लिए बैरिकेडिंग होने से बेली रोड पर जाम लगता है। सर्विस लेन सिंगल होने से आने-जाने वाले लोगों को जाम से जूझना पड़ता है। इन योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बीएसआरडीसी के एमडी सहित अन्य विभागों के अधिकारी के साथ स्थल निरीक्षण किया था।
नहर रोड को फोर लेन में बदलने की योजना
पटना एम्स से अशोक राजपथ तक नहर रोड को फोर लेन करने की योजना बनाई जा रही है। दानापुर – बिहटा एलिवेटेड रोड के चालू होने के बाद नहर रोड पर गाड़ियों का दबाव बढ़ेगा। इसके साथ ही अनीसाबाद-एम्स एलिवेटेड के निर्माण होने के बाद नहर रोड पर गाड़ियों की संख्या बढ़ेगी। इन गाड़ियों के दबाव को कम करने के लिए फोर लेन बनाने की पहल की गई है। पांच लाख की आबादी को मिलेगा सीधा फायदा रूपसपुर नहर से सगुना मोड और अशोक राजपथ से दानापुर स्टेशन के बीच बड़े-बड़े अपार्टमेंट बने है। सड़कों के चौड़ीकरण होने से इलाके के पांच लाख से अधिक की आबादी को लाभ मिलेगा।