“गर्लफ्रेंड की तय हुई शादी…हथियार लेकर धमकाने जा रहा था:पुलिस ने रास्ते में ही दोस्तों के साथ किया गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर में गर्लफ्रेंड की शादी तय होने से नाराज युवक अपने दोस्तों के साथ हथियार लेकर धमकाने जा रहा था। इस दौरान पुलिस ने उसे दो दोस्तों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास हथियार और कारतूस भी बरामद किया है। मामला, सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के रघई गांव का है।गिरफ्तार युवकों की पहचान मो. समीर, भोला कुमार और शिवम कुमार साही के रूप में किया गया है। इनके पास से एक पिस्टल, एक देशी कट्टा, तीन कारतूस और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। इस मामले में सिवाईपट्टी थाना में कांड संख्या 14/25 दर्ज की गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस युवकों के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है।
पूछताछ में मामले का हुआ खुलासा
ग्रामीण SP विद्या सागर ने बताया कि बीते दिन सरस्वती पूजा का विसर्जन जुलूस निकल रहा था। इसमें पुलिस कर्मी तैनात थे। इसी क्रम में जुलूस से तीन लड़के निकलकर भागने लगा। पुलिस ने उन्हें खदेड़कर पकड़ा। तलाशी के क्रम भोला कुमार के पास एक देशी कट्टा मिला, मोहमद समीर के पास से एक पिस्टल और दो कारतूस बरामद किया।
पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई कि भोला कुमार अपने कथित प्रेमिका के घर उसे डराने-धमकाने जा रहा था। उसकी प्रेमिका की शादी कही और तय हो गई है। पूछताछ में युवक यह भी स्वीकार किया प्रेमिका बात नहीं मानती तो उसे वह धमकी देता कि तुम्हारे होने वाले पति को गोली मार देंगे।