“कुंभ स्नान से बिहार लौट रही डॉ सोनी यादव समेत चार लोगों की सड़क हादसे में मौत,पप्पू यादव की थी…
बिहार न्यूज़ :वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन हाइवे पर गाजीपुर के बिरनो थाना क्षेत्र में हुई घटना पूर्णिया. कुंभ स्नान कर प्रयागराज से पूर्णिया लौट रही डॉ सोनी यादव समेत चार लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गयी, जबकि कार पर सवार एक व्यक्ति को गंभीर स्थिति में गाजीपुर के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा गुरुवार की रात करीब 10 बजे वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन हाइवे पर गाजीपुर जिला के बिरनो थाना क्षेत्र के समीप हुई.
मृतकों में डॉ सोनी यादव के अलावा कार चालक स्थानीय नेवालाल चौक का मल्लू, मृतका की फुआ गायत्री देवी, मेडिकल रिप्रजेन्टेटिव दीपक कुमार शामिल हैं. वहीं घायल में मृतका के क्लिनिक का कंपाउंडर विपिन साह का इलाज चल रहा है. सोनी यादव पूर्णिया के लाइन बाजार में अपने पति डॉ मुकेश यादव के साथ नर्सिंग होम चलाती थीं.
जनता चौक रेलवे गुमटी स्थित बीवीगंज पुल के पास उनके पति ने अपना घर बनाया है. उसे ढाई वर्ष का दो जुड़वा पुत्र है. दोनों बच्चे नानी के पास हैं. मृत महिला डाॅ सोनी यादव के पिता दुर्गा यादव सांसद पप्पू यादव के काफी करीबी हैं. मृतका के फुफेरे भाई मरंगा निवासी विमल कुमार यादव ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही डॉ मुकेश कुमार यादव शुक्रवार की रात एक बजे गाजीपुर के लिये रवाना हो गये हैं. मृतकों का शव फिलहाल गाजीपुर के अस्पताल मे रखा गया है.
बुधवार की शाम कुंभ के लिए निकले थे
फुफेरे भाई ने बताया कि बीते बुधवार की शाम छह बजे डॉ सोनी यादव, दीपक कुमार, विपिन साह एवं फुआ गायत्री देवी बोलेनो कार से कुंभ स्नान के लिए पूर्णिया से प्रयागराज के लिए रवाना हुए थे. कार चालक मल्लू चला रहा था. गुरुवार को कुंभ स्नान के बाद पूर्णिया लौटने के दौरान गाजीपुर में फोरलेन सड़क पर खड़ी एक हायवा ट्रक में कार ने जोरदार ठोकर मार दी जिसमें डॉ सोनी यादव समेत चार लोगों की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि मृतका के दोनों बच्चों की देखरेख एवं क्लिनिक में 4-5 मरीजों के ऑपरेशन को लेकर मृतका के पति डॉ मुकेश कुमार यादव कुंभ स्नान के लिए नहीं गये.
चालक को झपकी आने के कारण हुआ हादसा
हादसा कैसे हुआ, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. माना जा रहा है कि यह हादसा चालक को झपकी आने के कारण हुआ है. परिजनों ने बताया कि बिना रूके लगातार गाड़ी चलाने से यह नौबत आयी. बताया जाता है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गये. स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद की, जिसमें करीब तीन घंटे तक जेसीबी और ट्रैक्टर की मदद से कार में फंसे शवों को निकाला गया. घायल कंपाउंडर विपिन साह अररिया जिले के पलासी का रहनेवाला है.
सांसद पप्पू यादव ने जताया गहरा दुख
घटना के बाद मृतकों के परिजनों के घर मातम मचा है. मृतका की शादी वर्ष 2011 में हुई थी. बीते एक वर्ष से दोनों पति-पत्नी बीबीगंज स्थित पुल के पास अपना घर बना कर रह रहे थे. घटना की सूचना के बाद पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव मृतका के घर पहुंच कर परिजनों को ढांढस बंधाया. उन्होने कहा कि सोनी यादव एक नेक महिला डाक्टर थी. उनका असमय जाना समाज के लिए अपूरणीय क्षति है. इसकी भरपाई संभव नहीं है. इस दुख की घड़ी में भगवान शोकाकुल परिवार को हिम्मत दे.