Saturday, March 29, 2025
Patna

“महिला पुलिसकर्मी की सड़क हादसे में मौत,पिता घायल:ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर,गांधी मैदान थाने में पोस्टेड थी

मुजफ्फरपुर में ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में महिला पुलिसकर्मी की मौत हो गई, जबकि उनके पिता घायल हो गए। दोनों मुजफ्फरपुर किसी काम से जा रहे थे। मृतका की पहचान बरुराज थाना क्षेत्र के चौरघट्टा निवासी कमल किशोर सहनी की बेटी वीणा कुमारी के रूप में हुई है। जो पटना के गांधी मैदान थाने में पदस्थापित थी।

घटना के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई, सड़क जाम हो गया। घटना जिले के NH, 27(28) दामोदरपुर रेलवे गुमटी नंबर-106 के पास की है।

स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल को अस्पताल भेजवाया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए SKMCH भेज दिया और घटना की सूचना परिजन को दी।

मृतका वीणा कुमारी की फाइल फोटो।
कांटी थाना प्रभारी ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई। वो बिहार पुलिस की सिपाही थी। उसके पिता घायल हैं। किसी अज्ञात ट्रक ने धक्का मारा था। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घायल का इलाज चल रहा है।

पिता बोले- घर से आ रहे थे मुजफ्फरपुर

मृतका के पिता ने बताया कि वे घर से मुजफ्फरपुर आ रहे थे। दामोदरपुर रेलवे फाटक के पास पीछे से ट्रक ने ठोकर मार दी, जिससे मेरी बेटी बाइक से नीचे गिर गई। इसी दौरान बेटी के सिर पर ट्रक का पहिया चढ़ गया। उन्होंने बताया कि मेरी बेटी साल 2018 में बिहार पुलिस में बहाल हुई थी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!