दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन पर मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के दौरान प्लेटफार्म पर गिरकर महिला यात्री जख्मी, भर्ती
दलसिंहसराय।दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर मौर्य एक्सप्रेस (15028- गोरखपुर-संबलपुर) ट्रेन में चढ़ने के दौरान प्लेटफार्म पर गिरकर एक महिला यात्री जख्मी हो गई.जिसे रेलवे पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया.
जख्मी की पहचान झारखंड राज्य के शेयरमोद रोड नंबर 9 बिरसाहा चौक निवासी शरयूग साह की पत्नी सावित्री देवी (68) के रूप में हुई है.
बताया जाता है की सावित्री देवी अपने परिवार के साथ दलसिंहसराय के विद्यापतिनगर से अपने घर झारखण्ड जाने के लिए मौर्य एक्सप्रेस पकड़ने आई थी.भीड़ के कारण ट्रेन में चढ़ने के दौरान वह प्लेटफार्म पर गिरकर जख्मी हो गई.जिसे रेलवे पुलिस ने लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती करवाया जहाँ वह इलाजरत है.