Wednesday, April 2, 2025
Indian RailwaysPatna

“ट्रेन से कटकर पिता-बेटी की मौत:इंटरसिटी एक्सप्रेस से महाकुंभ से घर लौट रहे थे,स्टेशन पर उतरने के बाद हादसा

भागलपुर में महाकुंभ से लौट रहे एक पिता और बेटी की घर पहुंचने से पहले ट्रेन से कटकर मौत हो गई। हादसा कटिहार-बरौनी रेलखंड के बिहपुर स्टेशन की है। मृतकों में झंडापुर निवासी अनिल कुमार साह (45) और उनकी 14 वर्षीय बेटी खुशी कुमारी है।

अनिल कुमार साह और उनकी बेटी खुशी प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के लिए 10 फरवरी को गए थे। 4 दिन बाद, 13 फरवरी की रात वे इंटरसिटी एक्सप्रेस से घर लौट रहे थे। बिहपुर स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद, रेलवे लाइन पार करते समय अचानक ट्रेन आ गई और दोनों को चपेट में ले लिया। अनिल कुमार साह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल खुशी को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।अनिल कुमार साह की पत्नी जूही देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। वह बार-बार बेहोश हो रही हैं। मृतक के भाई अमित कुमार साह ने बताया कि अनिल महाकुंभ में स्नान करने गए थे। उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि यह यात्रा उनकी अंतिम यात्रा बन जाएगी।

बिहपुर जीआरपी पुलिस ने शवों का नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।गांव के बुजुर्ग और पड़ोसी ने कहा कि अनिल कुमार साह का सपना था कि वह इस बार महाकुंभ में स्नान कर पुण्य अर्जित करें, लेकिन वे नहीं जानते थे कि यह स्नान उनकी जिंदगी का आखिरी पड़ाव बन जाएगा। घर की चौखट तक पहुंचने से पहले ही काल ने उन्हें निगल लिया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!