“नर्सिंग होम संचालक फर्जी चिकित्सक गिरफ्तार,इलाज के क्रम में मौत के बाद हुई थी FIR
बेगूसराय।खोदावंदपुर |नर्सिंग होम संचालक फर्जी चिकित्सक को थाना क्षेत्र के चलकी गांव से गिरफ्तार कर लिया गया। जिसे पुलिस अभिरक्षा में मंझौल न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार फर्जी चिकित्सक दौलतपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड 12 चलकी गांव निवासी ललन महतो का पुत्र सुबोध कुमार है।
इसकी जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के मेघौल गांव स्थित एक नर्सिंग होम संचालित था। जहां गत 2 नवंबर 24 को इलाज के क्रम में चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के अर्जुन टोल निवासी छोटू कुमार की 23 वर्षीय पत्नी अमृता कुमारी की इलाज के क्रम में मौत हो गई थी।
इस मामले में छोटू कुमार ने नर्सिंग होम संचालक के विरुद्ध अवैध तरीके से नर्सिंग होम संचालित करने और इलाज के क्रम में लापरवाही के कारण हुई मौत का मामला दर्ज कराया था।