Friday, March 28, 2025
CareerSamastipur

“होली मिशन हाईस्कूल समस्तीपुर में नियोजन मेला 9 फरवरी को, 1000 से अधिक सीट

समस्तीपुर.निदेशालय नियोजन एवं प्रशिक्षण (नियोजन) बिहार, पटना के आदेशानुसार 09 फरवरी को 10:30 बजे से 04 बजे तक होली मिशन हाईस्कूल मोहनपुर रोड़ समस्तीपुर के प्रागंण में एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन मेला का आयोजन जिला नियोजनालय समस्तीपुर के द्वारा किया जाएगा।

जिला नियोजन पदा​िधकारी सुमित कुमार सिंह ने कहा कि इस मेला में जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को निजी क्षेत्र के विभिन्न कम्प​िनयों द्वारा लगभग 1000 से अधिक रिक्तियों के विरूद्ध नियुक्ति की जायेगी।

इसमें माइक्रोफाइनेंस, मैनुफैक्चरिंग, ऐग्रीकल्चर, सेल्स, इंश्योरेंस बैंकिंग, हेल्थ तथा सर्विस सेक्टर आदि से पूरे भारत वर्ष से निजी क्षेत्र के 20 से अधिक तथा समस्तीपुर जिले के अनेक स्थानीय नियोजक भी भाग लेंगे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!