समस्तीपुर में विसर्जन के दौरान पुलिस पर हमला: थानाध्यक्ष सहित तीन पुलिसकर्मी घायल,एक गिरफ्तार
समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के शाजनपुर गांव के पास विसर्जन के दौरान शरारती तत्वों ने पुलिस पर हमला कर दिया। इस घटना में वारिसनगर के थाना अध्यक्ष समेत तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए, जिनका इलाज वारिसनगर के PHC में कराया गया है। इस दौरान पुलिस ने साजनपुर गांव निवासी एक युवक नीरज सहनी को गिरफ्तार किया है। घटना के बाद इलाके में पुलिस की गश्ती बढ़ा दी गई है। जख्मी पुलिसकर्मियों में थानाध्यक्ष निरंजन कुमार, ASI अफरोज आलम और सिपाही शिवम कुमार घायल हो गए।
युवक ने पिस्टल छीनने का किया प्रयास
थानाध्यक्ष निरंजन कुमार ने बताया कि वो विसर्जन के दौरान इलाके में गश्ती कर रहे थे। इसी दौरान साजनपुर के पास पुलिस को देखते ही एक युवक नशे की हालत में अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने लगा। पुलिस ने गाड़ी रोककर उसे पकड़ लिया और गाड़ी में बैठाने लगी। तभी भीड़ जुट गई और युवक को छुड़ाने का प्रयास करने लगी। इसी दौरान पकड़े गए युवक ने थानाध्यक्ष की कमर से पिस्टल छीनने का प्रयास किया।
तभी पीछे से पुलिस की दूसरी गाड़ी को आते देख लोग भागने लगे और पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर दिया। इस दौरान थानाध्यक्ष निरंजन कुमार, ASI अफरोज आलम और सिपाही शिवम कुमार घायल हो गए। पुलिस ने गिरफ्तार युवक का PHC में मेडिकल टेस्ट कराया, जहां उसके नशे में होने की पुष्टि हुई है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है