Monday, February 10, 2025
Samastipur

“समस्तीपुर सदर अस्पताल में शराबी ने किया हंगामा:युवक को नशे में किया था गिरफ्तार

समस्तीपुर सदर अस्पताल में शनिवार दोपहर एक नशेड़ी ने बवाल मचाया। नशेड़ी को रोसरा पुलिस ने शराब पीते हुए गिरफ्तार किया था, इसके बाद उसे मेडिकल जांच के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल लाया गया। जहां उसने नशे की हालत में जमकर सरकार के खिलाफ भड़ास निकाली।गिरफ्तार नशेड़ी वैशाली जिले के भगवानपुर का रहने वाला रंधीर कुमार गिरि है। वह रोसरा में रहकर कारोबार करता है। वह अपने गांव का वार्ड पार्षद भी बताया गया है।

 

पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि वह अपने घर पर शराब पी रहा है। इसी दौरान रोसरा थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। नशे की हालत में होने के कारण उसे मेडिकल जांच के लिए समस्तीपुर लाया गया है। जहां डॉक्टर ने शराब के नशे में होने की पुष्टि की है। अब इस मामले में रणधीर कुमार गिरी को जेल भेजा जा रहा है।

नशे की हालत में युवक ने शराब कारोबार को लेकर कई तरह की बातें बताई। उसने कहा कि बिहार में बंदी के बावजूद शराब का धंधा हो रहा है। घर तक शराब पहुंचाई जा रही है।

केस दर्ज कर लिया गया

रोसड़ा डीएसपी सोनल कुमारी ने कहा कि शराब पीने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया था। जिसे मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। अधिक शराब पीने के कारण वह कई तरह की बातें बोल रहा था। प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!