Wednesday, February 12, 2025
Samastipur

“समस्तीपुर में सड़क हादसे में डॉक्टर की मौत:टॉयलेट करने के दौरान चार चक्का वाहन ने मारी टक्कर

समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के चकसाहो गांव के पास मंगलवार शाम हुई सड़क हादसे में एक ग्रामीण चिकित्सक की मौत हो गई। मृतक ग्रामीण चिकित्सक की पहचान पटोरी थाना क्षेत्र के धमौन‌ गांव के नरेश कुमार शाह के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर पटोरी पुलिस ने शव‌ को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए दर रात सदर अस्पताल भेजा।

आसपास के गांव में घूमकर करते थे इलाज

घटना के संबंध में मृतक ग्रामीण चिकित्सक का भांजा सोनू कुमार ने बताया कि उनके मामा पटरियों और आसपास के इलाके में घूम-घूम कर मरीजों का उपचार करते थे। मंगलवार शाम वह क्षेत्र भ्रमण से लौट के दौरान सीएसए हो गांव के पास सड़क किनारे बाइक खड़ा कर पेशाब कर रहे थे।

इसी दौरान एक अनियंत्रित चार चक्का वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी। ठोकर लगने के बाद वह सड़क के पास बने गड्ढे में जा गिरे। जिससे काफी देर तक लोगों की उन पर नजर नहीं पड़ी। बाद में जब लोगों की उन पर नजर पड़ी तो उन्हें उठाकर पटोरी अनुमंडलीय अस्पताल लाया।

जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस बीच मामले की जानकारी जब पटोरी पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची पटोरी पुलिस ने ग्रामीण चिकित्सक के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।

इस मामले को लेकर पटोरी थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात वाहन की ठोकर से ग्रामीण चिकित्सक की मौत हुई है। शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना को लेकर एक प्राथमिक की दर्ज की जा रही है। वहीं, पटोरी के डीएसपी बीके मेधावी ने बताया कि सड़क हादसे में चिकित्सक की मौत हो गई।

 

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!