“दरभंगा:वाणेश्वरी मंदिर से लाखों के जेवरात चोरी, सोने का मुकुट उठाते कैमरा में कैद हुआ चोर
“दरभंगा:Temple in Darbhanga: मनीगाछी (दरभंगा): मिथिला के प्रसिद्ध शक्ति पीठ वाणेश्वरी भगवती मंदिर में गुरुवार की रात चोरी की घटना सामने आई है. चोरों ने मंदिर से लाखों रुपए के आभूषण और नकदी चुराई, जिसमें सोने का मुकुट, चांदी के मुकुट और अन्य कीमती धातु की वस्तुएं शामिल हैं. चोरी गये सामान की कुल कीमत करीब सात से आठ लाख रुपये आंकी जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही मनीगाछी थाना के थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. एफएसएल टीम को भी बुलाया गया, जिन्होंने साक्ष्य इकट्ठा किए. पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है, और जांच जारी है.
रात करीब 12:50 में मंदिर आया चोर
सीसीटीवी फुटेज में चोरों की पूरी करतूत दर्ज हुई है, जिसमें रात करीब 12:50 बजे चोर मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करते दिख रहे हैं. चोरों ने मंदिर की पुरानी वस्तुओं को भी नुकसान पहुंचाया, जिससे उनकी मंशा पर सवाल खड़े होते हैं. मंदिर के पास कुछ प्रतिबंधित कफ सिरप की बोतलें फेंकी गईं, जो घटना को और अधिक रहस्यमयी बना देती हैं. चोरी के बाद, चोरों ने मंदिर से घंटियां निकालकर उन्हें खेतों में फेंक दिया था. इस घटना के बाद, मंदिर से थोड़ी दूरी पर स्थित गोपालपुर में निर्माणाधीन एक मंदिर की दान पेटी भी तोड़ी गई, और उससे रुपये निकाले गए. स्थानीय लोगों का कहना है कि दान पेटी में पिछले छह महीनों से कोई बदलाव नहीं हुआ था. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी, और एफएसएल की टीम द्वारा जुटाए गए साक्ष्य से मामले की गहन जांच की जा रही है.
मंदिर से चोरी गयी सामान
मंदिर के पुजारी प्रवीण पाठक ने बताया कि चोरों ने करीब 20 ग्राम का सोने का मुकुट, डेढ़ किलो के चार चांदी के मुकुट (जिनकी कीमत लगभग एक लाख 80 हजार रुपये थी), 120 किलो के 16 पीतल के घड़ी-घंट, बाहर लगा बड़ा घंटा, 15 किलो वजन की दो टूटी हुई घंटियां, भगवती के 17 साड़ी, चुनरी, घंघरी और नकद 50 हजार रुपये समेत कुल मिलाकर लगभग सात से आठ लाख रुपये के आभूषण और सामान चुरा लिया.