Thursday, February 13, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय:चालक का ऑटो खराब हो गया तो दोस्तो संग मिलकर बना दिया दूसरा ऑटो लूटने की योजना,5 गिरफ्तार

दलसिंहसराय.अपने खराब टेंपो के इंजन और पार्ट बदलने के लिए बदमाशो ने दोस्तों के साथ मिलकर एक नया टेंपो लुट लिया.मामले में मुख्य बदमाश सहित सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में 19 जनवरी को चार अज्ञात बदमाशो ने मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के पार्किंग से एक सीएनजी टेंपो को भड़ा कर दलसिंहसराय लेकर आया.

जहा एक अन्य बदमाश के साथ मिलकर थाना क्षेत्र के मुख्तियारपुर सलखनी जाने वाली सड़क पर ले जाकर हथियार का बल पर टेंपो चालक का हाथ पैर बांधकर चालक से रुपया,मोबाइल के साथ टेंपो लूट लिया.इस घटना के बाद चालक जो खुद ही टेंपो का मालिक था उसके लिखित शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू किया.थानाध्यक्ष मो इरशाद आलम के नेतृत्व में शामिल दारोगा रंजीत कुमार सिंह, राहुल कश्यप, विजय प्रसाद, रंजीत कुमार ने पुलिस बल के सहयोग से वैज्ञानिक और भौतिक अनुसंधान के आधार में लूट में शामिल दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मथुरापुर वार्ड संख्या तीन निवासी अशोक चौधरी के पुत्र अजित कुमार,

टिंकु ठाकुर के पुत्र आकाश कुमार, राजकुमार ठाकुर के पुत्र दीपक कुमार,गैराज मिस्त्री केवटा वार्ड संख्या 4 निवासी मो निजावे के पुत्र मो आजाद विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के भजगामा वार्ड दो निवासी अजीत झा के पुत्र आयुष कुमार को गिरफ्तार किया गया है.गिरफ्तार अजित कुमार ने बताया कि वह पूर्व से एक टेंपो रखे हुए था.कुछ दिन पूर्व फाइनेस कंपनी से एक टेंपो 30 हजार में खरीदा था.जो चलने की स्थिति में नहीं था.उसका इंजन के साथ अन्य पार्ट भी खराब थे.

उस टेंपो को ठीक करने के साथ इंजन नया लगाने के उद्देश्य से टेंपो लूट की योजना बनाकर मुजफ्फरपुर से टेंपो को भड़ा पर कर उसे लूटा लिया.जिसके बाद गैराज मिस्त्री मो आजाद के सहयोग से टेंपो का इंजन,बैट्री के साथ जरूरी पार्ट खोलकर पूरे टेंपो में लगाया लिया.वही लूटी की गई टेंपो को विश्वासपुर के ही चौर में लावारिस हालत में छोड़ दिया.डीएसपी ने बताया कि टेंपो से खोली गई इंजन , बैट्री और जरूरी पार्ट जो पुराने टेंपो में लगाया गया था.उस टेंपो को बरामद कर लिया गया है.हालांकि किसी के पास हथियार की बरामदगी नहीं हुई है.सभी को आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायलय के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!