दलसिंहसराय:89वें त्रिमूर्ति शिव जयन्ती महोत्सव के उपलक्ष्य में निकाला गया भव्य शोभायात्रा
दलसिंहसराय, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के वीआईपी कॉलोनी स्थित सेवाकेंद्र द्वारा 89वें त्रिमूर्ति शिव जयन्ती महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को लेकर शहर में एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई.जिसे मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद कुमार,मुखिया नवल पासवान ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया.
शोभायात्रा में भोलेनाथ शिव बाबा एवं आने वाली सतयुगी दुनिया के महारानी-महाराजन श्रीलक्ष्मी श्रीनारायण की भव्य झांकी निकाली गई. यात्रा में दलसिंहसराय और आसपास के सैकड़ों भाई-बहन शामिल होकर परमपिता परमात्मा शिव बाबा के अवतरण का दिव्य संदेश का आज थाना रोड स्थित बालमुकुंद पूरणमल की गद्दी में आयोजित कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र लोगों को बांट रहे थे.
सभी ईश्वरीय स्मृति में कतारबद्ध एवं अनुशासित होकर शान्तिपूर्वक तय मार्ग पर चलते हुए सभी को शान्ति का संदेश दिया.शोभायात्रा डैनी चौक,पगरा स्थित संस्थान के निर्माणाधीन भवन से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए वीआईपी कॉलोनी स्थित सेवाकेंद्र पर आकर सम्पन्न हुई.
वही बीके सोनिका बहन ने 18 फरवरी को आयोजित भव्य कार्यक्रम में शिरकत कर भोलेनाथ शिव बाबा के वरदानों से अपनी झोली भरने का शहरवासियों से आह्वान किया.शोभायात्रा में मुख्य रूप से विजय भाई, विनोद भाई, विनोद ठाकुर भाई,मनोहर भाई,शिवजी भाई,जय जयराम भाई,मन्टून भाई सहित सैकड़ों भाई-बहन शामिल थे.