दलसिंहसराय :विद्यापतिनगर के दो खिलाड़ियों का नेशनल कराटे चैंपियनशिप के लिए चयन,दिया बधाई
दलसिंहसराय : विद्यापतिनगर.प्रखंड क्षेत्र के दो खिलाड़ियों का चयन नेशनल कराटे चैंपियनशिप के लिए किया गया है। राजधानी पटना के खेल भवन में आयोजित बिहार राज्य कराटे चैंपियनशिप में बिहार के तीन खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल पर कब्जा कर नेशनल चैंपियनशिप के लिए अपना स्थान सुरक्षित किया है।
इनमें विद्यापतिनगर प्रखण्ड के मऊ बाजार निवासी राम नरेश पंडित के पुत्र ब्रजेश कुमार पंडित, सिमरी पंचायत के राज कुमार भगत के पुत्र जय प्रकाश एवं निकटवर्ती बछवाड़ा प्रखंड के चमथा निवासी अर्जुन राम के पुत्र गणेश कुमार का चयन किया गया है।