Saturday, February 1, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय:R.B कॉलेज में 9 बजे के बाद पहुँचे छात्र,गेट बंद हुआ तो किया हंगामा, पुलिस ने भांजा लाठी,66 के परीक्षा छूटे 

दलसिंहसराय,शहर के छत्रधारी इंटर महा विद्यालय का परीक्षा केंद्र शहर के आर बी कॉलेज में सेंटर बनाया गया था.जहां परीक्षा के पहले दिन लगभग 66 छात्र निर्धारित समय 9 बजे के कुछ मिनट बाद पहुंचे.जिस वजह से परीक्षा केंद्र का गेट बंद कर दिया गया था.

लेकिन लेट से पहुंचे परीक्षार्थी कॉलेज गेट के ग्रिल पर चढ़ कर उसमें लगा जंजीर तोड़कर अंदर जाने लगे.जिसके कारण पुलिसकर्मियों द्वारा रोका गया तो छात्रों ने हंगामा शुरु कर दिया.इसके बाद गेट पर मौजूद पुलिस ने लाठी भांजा तो हंगामा और बढ़ गया.जैसे तेसै छात्रों ने सेंटर में प्रवेश किया.लेकिन बहुत सारी छात्राओ को बाहर गेट पर रोक दिया गया.

 

मौके पर तैनात केंद्राधिक्षक अमित कुमार ने छात्रों को समझा-बुझाकर परीक्षा केंद्र में जाने दिया और कल से निर्धारित समय 9:00 बजे से पहले परीक्षा केंद्र पर आने की हिदायत दी.वही आक्रोशित छात्राओ ने कॉलेज गेट के बाद एसडीओ कार्यालय पहुँचे जहाँ सभी ने परीक्षा में बैठने की माँग को लेकर कुछ समय हंगामा किया जिसके बाद वहाँ के कर्मियों द्वारा समझाने के बाद सभी कार्यालय गेट से निकल गए.केंद्रधिक्षक अमित कुमार ने बताया कि थोड़ा बहुत हंगामा हुआ था.जिसके बाद मामले को शांत कराया गया.जो छात्र 9 बजे के बाद आये थे उन्हे प्रवेश नही दिया गया.हर परीक्षा हॉल में शिक्षक के द्वारा परीक्षार्थियों को अगले दिन से समय के पूर्व परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की हिदायत दी जा रही है.पहली पाली में 66 छात्र अनुपस्थित पाए गए.

वही गेट पर मौजूद कुछ छात्रों ने बताया कि समय से नहीं पहुंच पाने के कारण कई छात्र छात्राओं की परीक्षा छूट गई.जिसे लेकर गेट में घुसने की होड़ पर पुलिस ने लाठी चलाई जिसका कुछ अभिभावकों ने मोबाइल से वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लाठी चलाने की इस पूरी विडिओ में एक पुलिस कर्मी द्वारा परीक्षार्थियों एवं अभिभावकों पर डंडा चलाता दिख रहा है.पुलिस के डंडे से कुछ परीक्षार्थी और अभिभावक चोटिल होने की बात सामने आई है.

 

पुलिस द्वारा बल प्रयोग करने की सूचना मिलने पर एसडीओ प्रियंका कुमारी एवं एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा ने केंद्र पहुंच घटना की जानकारी ली है. इस बाबत पुलिस इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष इरशाद आलम को मामले की जांच करने का निर्देश दिया गया है.डीएसपी ने कहा कि छात्रों के देर से आने पर उन्हें रोक दिया गया.प्रवेश रोके जाने के उपरांत केंद्र के गेट को तोड़ कर परीक्षार्थी भीतर प्रवेश कर रहे थे.तब गेट पर तैनात पुलिस ने दंडात्मक कार्रवाई की है. उन्हें सेंटर से हटाना जरूरी था.पता लगाया जा रहा है कि छात्रों पर डंडा किस पुलिसकर्मी के द्वारा चलाया गया.जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!