विद्या कुंज की छात्राओं को अपने पहले प्रयास में ही सीएमए की परीक्षा में मिली सफलता
दलसिंहसराय | शहर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान विद्या कुंज कॉमर्स संकाय के छात्राओं ने द इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउण्टेंटस ऑफ इंडिया (ICMAI) के द्वारा आयोजित सीएमए इंटरमीडिएट ग्रुप 2 दिसंबर 2024 की परीक्षा में उत्तीर्ण होकर अपने अभिभावक के साथ-साथ शिक्षण संस्थान का नाम रौशन किया है। पचपैका निवासी मदन कुमार चौधरी की पुत्री धन्नु प्रिया ने 256 एवं काली स्थान निवासी मनोज कुमार बरनवाल की पुत्री आशी कुमारी ने 220 अंक प्राप्त कर प्रथम प्रयास में सफलता प्राप्त की है।
छात्राओं के इस सफलता पर संस्थान के निदेशक विद्या सागर यादव ने उनका मुँह मीठा कराकर बधाइयां दी, साथ ही उन्हें मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर निदेशक ने कहा कि विद्यार्थी को अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयास और सीखने की इच्छा रखनी चाहिए। संस्थान के कॉमर्स संकाय के एचओडी सह मार्गदर्शक डॉ॰ आदित्य राज ने छात्रों को आगे की तैयारी हेतु मार्गदर्शन किया। दोनो छात्राओं ने अध्ययन कर रहे छात्र व छात्राओं को संबोधित कर परीक्षा से सम्बन्धित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अपने सुझाव दिया।
इस अवसर पर संस्थान के शिक्षक राजेश आडवाणी, राजेश प्रसाद, शिव सुदर्शन राय, चंदन कुमार,संतोष पाठक,भूषण राय,शीतल राज, मुरली सर एवं रोहित सर आदि शिक्षकगण ने भी छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएँ दिया।