Wednesday, April 2, 2025
sportsDalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय:एकदिवसीय फुटबॉल मैच में स्पोर्ट्स क्लब ने टाउन क्लब को 1- 0 से किया पराजित

दलसिंहसराय,स्थानीय छत्रधारी इंटर विद्यालय दलसिंहसराय के मैदान में बिहार पुलिस सप्ताह 22 से 27 फरवरी के समापन के अवसर पर एकदिवसीय फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. मैच दलसिंहसराय टाउन क्लब एवं स्पोर्ट्स क्लब दलसिंहसराय के बीच खेला गया.

आये अतिथि अपर थानाअध्यक्ष पुष्पलता कुमारी, एस आई रंजीत कुमार,एस.आई विशाल कुमार, राजेश कुमार,नरेश पासवान,बसंत मिश्रा, विजय कुमार, शेखर कुमार एवं प्रशिक्षक मुकेश कुमार, जमील अख्तर, प्रधानाचार्य अशोक कुमार,राजीव पांडेय,डॉ. विवेक दत्त ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच शुरू करवाया.

90 मिनट के खेल के दौरान मोहम्मद असलम ने एक गोल दाग कर अपनी टीम को बढ़त दिलाया.इस प्रकार स्पोर्ट्स क्लब दलसिंहसराय ने टाउन क्लब दलसिंहसराय को 1- 0 से पराजित किया.कार्यक्रम के दौरान वक्ताओ ने पुलिस व पब्लिक के बीच मधुर संबंधो की बात कही और समाज में भाईचारा बनाने पर जोर दिया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!