Monday, March 31, 2025
DalsinghsaraiEducationSamastipur

दलसिंहसराय:सेंट स्टीफन्स स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का का आयोजन, छात्रों को किया गया सम्मानित

दलसिंहसराय,शहर में स्थित सेंट स्टीफन्स स्कूल दलसिंहसराय परिसर में रविवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.विज्ञन प्रदर्शनी का उद्घाटन विद्यालय के चयरमैन निशांत राज के द्वारा फीता काटकर किया गया. उद्घाटन के दौरान पी.आर.ओ.ललित भूषण इंदु, सीनियर इंचार्ज पूनम कुमारी,मिडिल इंचार्ज रौशन झा,प्री स्कूल इंचार्ज सुधा कुमारी एवं सभी शिक्षक- शिक्षिका व अभिभावकगण उपस्थित थे.

विज्ञान शिक्षक जनार्दन महतो एवं तौशीफ अनवर के मार्ग दर्शन में मोडेल एवं विभिन्न प्रकार के उपकरण छात्रों के द्वारा तैयार किया गया था.

छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के उत्कृष्ट विज्ञान एवं पर्यावरण से संबंधित उपकरण बनाए एंव उपकरणों के बारे में छात्र-छात्राओं के द्वारा विस्तृत जानकारी देते हुए इसके उपयोग के बारे में बताया गया.अभिभावक इसे देखकर काफी खुश हुए तथा उपकरण बनाने वाले छात्र-छात्रा का धन्यवाद दिया.चयरमैन निशांत राज ने बताया की विज्ञान प्रदर्शनी से छात्रों का दिमाग तेज होता है और छात्र नए नए चीजों को सीखते है.

वही निर्णायक मंडल द्वारापहले ,दूसरे और तीसरे स्थान पर आये बच्चों को चुना गया जिसमें प्रथम स्थान पर वैभव कुमार -VIIIC,चन्द्रिका प्रशाद-VIIIC,द्वितीय स्थान पर साकेत विश्वराज-VIIIB,शिवम कुमार सुमन-VIIIB,प्रवीण कुमार-VIIIB एंव तृतीय स्थान पर रौनक प्रकाश-VIIIA,आदित्य राज-VIIIB,शिवम कुमार-VIIIC
स्थान पर रहे. जिन्हे स्कूल के द्वारा पुरस्कृत किया गया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!