Friday, April 11, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय:धूमधाम व उल्लास के साथ मनाया गया सरस्वती पूजा 

दलसिंहसराय,शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के शिक्षण संस्थानों, विद्यालयों,कालेजों,मोहल्ले व घरों में  विद्या की देवी मां वीणावादिनी का पूजा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ धूमधाम व उल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर छात्र-छात्राएं उपस्थित होकर मां सरस्वती की पूजा पूरे भक्तिभाव से किया.
पूजा के उपरांत लोगो ने प्रसाद ग्रहण कर एक दूसरे को बधाई दी.वैदिक मंत्रों के उच्चारण से पूरा माहौल भक्तिमय हो रहा था. हर कोई इस पूजा को लेकर काफी उत्साहित दिखे.इस मौके पर कई विद्यालयों में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. जिसमें स्कूली बच्चों ने अपने शानदार प्रस्तुति से लोगों को खूब मनोरंजन किया.
Dss WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
bihar whatsapp Channel Join Now
इधर रामपुर जलालपुर स्थित आर.एल.महतो इन्स्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन के परिसर में सरस्वती पूजा के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत छात्रों ने जयति जय – जय माँ शारदे एवं वीणा पुस्तक रंजित हस्ते भगवती भारती देवी नमस्ते से हृदय स्पर्शी एवं भक्तिमय गीत गाकर सभी को खुब झुमाया.लोटेस वैली स्कुल,शिक्षा विहार,लिटिल प्ले स्कूल,संत जोसफ पब्लिक स्कूल,सेक्सेस मिशन स्कूल,यूनिक एडिटोरियल्स ,गुरुआश्रम साइंस कोचिंग संस्थान,सेंट स्टीफंस स्कूल,सरस्वती शिक्षा सदन स्कूल,ब्लू माउंट स्कूल,ब्रिलियंट साइंस क्लासेस,कुसुमवती कन्या मध्य विद्यालय,बालिका मध्य विद्यालय,धनपतप्रिया मध्य विद्यालय  सहित कई जगहों पर छात्र-छात्राओं ने धूमधाम से सरस्वती पूजा मनाया.

error: Content is protected !!