दलसिंहसराय:नशा मुक्ति अभियान को लेकर निकाला गया प्रभात फेरी
दलसिंहसराय, बिहार पुलिस सप्ताह के उपलक्ष्य में थानाध्यक्ष मोहम्मद इरशाद आलम के नेतृत्व में मंगलवार को ज्ञान टॉपर्स ट्यूटोरियल शिक्षण संस्थान से प्रभात फेरी निकाली गई.छात्रों,शिक्षकों एवं पुलिसकर्मियों के साथ निकाली प्रभात फेरी का उद्देश्य नशा मुक्ति अभियान को लेकर आम जनमानस को जागरूक करना था.
प्रभात फेरी भी.आई.पी कॉलोनी,32 नंबर गुमटी,महावीर चौक,बलान पुल होते हुए सरदारगंज चौराहे से पुनः भी आई पी कॉलोनी में आकर समाप्त हुई.प्रभात फेरी के दौरान बच्चे नशा मुक्ति अभियान को लेकर पूर्ण जोशो खरोश के साथ नारे लगाते चल रहे थे.
प्रभात फेरी में एस आई विशाल कुमार,राजेश कुमार ए एस आई नरेश पासवान, बसंत मिश्रा, विजय कुमार, एस आई शेखर कुमार,संस्थान के विवेक दत्त,शिक्षक गुंजन प्रकाश झा, गौतम कुमार सोनम चौधरी सहित कई लोग मौजूद थे.