दलसिंहसराय:सड़क दुर्घटना में एक टेंट कर्मी कि मौत दो गंभीर रूप से जख्मी, रेफर
दलसिंहसराय,अनुमंडल अंतर्गत घटहो थाना क्षेत्र के एस एच 88 खजुरी के पास दलसिंहसराय आरहे एक बाईक पर सवार 3 युवक को एक अनियंत्रित ट्रक चालक ने धक्का मारते हुए फरार हो गया. टक्कर में तीनो टेंट कर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिसे स्थानीय लोगों कि मदद से अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहाँ एक युवक कि इलाज के दौरान मौत हो गई.
मृतक कि पहचान सरायरंजन थाना क्षेत्र के रायपुर निवासी जवाहर साह के पुत्र टेंट कर्मी पंकज साह (25) के रूप में हुई है.वही दो जख्मी कि पहचान सरायरंजन थाना क्षेत्र के रायपुर निवासी ओपिंन्द्र दास के पुत्र अर्जुन कुमार (24),महवीर राय के पुत्र छोटू कुमार(25) के रूप में हुई है.अस्पताल पहुंचे स्वजनों ने बताया कि तीनो युवक दलसिंहसराय के अजनौल जा रहे थे.
जहाँ एक शादी में लगे टेंट का सामान लेकर लौटना था इसी दौरान एस एच 88 खजुरी के पास सामने से आरही एक ट्रक ने बाईक को ठोकर मारते हुए फरार हो गया. जिसमें पंकज गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई.पंकज कि शादी 4 साल पहले ही हुई थी.उनके एक लड़का एक लड़की भी थी.वही स्थानीय थाना को इस बात कि सुचना देने के बाद भी आधा घंटा तक पुलिस अस्पताल नहीं पहुंची थी.स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल था.