दलसिंहसराय:अष्टयाम महायज्ञ को लेकर 551 कन्याओं द्वारा निकाला गया भव्य शोभा यात्रा
दलसिंहसराय,नगर परिषद क्षेत्र के संकट मोचन पूजा समिति नगर परिषद रामपुर जलालपुर पछियारी टोल में स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर के पास श्री श्री 108 अष्टयाम महायज्ञ का आयोजन किया गया.इसे लेकर सोमवार को 551 कुँवारी कन्याओं के
द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा निकाला गया.यात्रा में भोले नाथ सहित कई देवी देवताओं की झांकी बनी हुई थी.शोभा यात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर काली स्थान से टीचर ट्रेनिंग कॉलेज,तेल डिपो चौक सहित रामपुर जलालपुर का भर्मण करते हुए संकट मोचन हनुमान मंदिर पर पहुंची.
जंहा पुरे विधिविधान से श्री श्री 108 अष्टयाम महायज्ञ प्रारंभ किया गया.जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया.जिसमें व्यवस्थापक दिनेश ठाकुर, रितेश कुमार,अनमोल कुमार,फूलो पासवान,अमित कुमार,सोनू कुमार, विनोद महतो, दिनेश महतो, सुमित कुमार,अमरजीत कुमार,शंभू ठाकुर, अमन कुमार, राकेश कुमार, विकास कुमार, साहिल कुमार, रंजीत कुमार, संतोष चौधरी सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे.