रामलखन महतो मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 4 का विजेता बनी त्रिमूर्ति डेयरी,मैन ऑफ द टूर्नामेंट हैप्पी यादव को
दलसिंहसराय,स्थानीय बाजार समिति मैदान में चल रहे स्व. राम लखन महतो क्रिकेट कप टूर्नामेंट सीजन 4 का फाइनल मैच चंदन इलेवन खजपुरा एवं त्रिमूर्ति डेयरी सकरा के बीच खेला गया.इस मैच का शुभारंभ बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश महासचिव प्रशांत पंकज, जिला पार्षद सुनीता शर्मा,सब्जी मंडी अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण महतो, किसान संघ अध्यक्ष विजय यादव पहलवानजी,भाजपा उत्तरी मंडल जिलाध्यक्ष,निवर्तमान जिलाध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा,सतवंत चौधरी सहित अन्य अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर हुए उनका प्रोत्साहन करते हुए किया गया. खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए खेल मंत्री ने कहा कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में खेल टूर्नामेंट होने से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ता है.राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में कई प्रतिभावान खिलाड़ी हैं.
जिन्हें खेल का बड़ा प्लेटफॉर्म मिल रहा है.राज्य सरकार भी राज्य के खिलाड़ियों के हित में काम कर रही है.वहीं मुख्य अतिथि व टूर्नामेंट के मुख्य प्रायोजक प्रशांत पंकज ने कहा कि इस टूर्नामेंट को आगे भी जारी रखा जाएगा.
जिसमें राज्य की बड़ी टीम भी शामिल होगी.साथ ही पुरस्कारों का दायरा भी बढ़ाया जाएगा.फाइनल मैच में टॉस त्रिमूर्ति डेयरी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर की समाप्ति पर 9 विकेट खोकर 239 रनों का लक्ष्य दिया.इस टीम के रवि ने सर्वाधिक 66 रन, सुप्रीम ने 43 एवं तनवीर ने 33 रन बनाए.वहीं गेंदबाजी में आशीष ने 3, अंकित व नवनीत ने 2-2 और हैप्पी व छोटू को 1-1 विकेट की कामयाबी मिली.जवाब में उतरे खजपुरा की टीम 20 ओवर की समाप्ति पर अपना अंतिम विकेट खोकर 230 रनों तक ही पहुँच सकी.इस प्रकार 8 विकेट से इस मैच को जीत कर त्रिमूर्ति डेयरी ने टूर्नामेंट की ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया.इस मैच के बेस्ट प्लेयर सुप्रीम को घोषित किया गया. जिन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला.वहीं मैन ऑफ द टूर्नामेंट हैप्पी यादव को घोषित किया गया.इन्हें अतिथियों द्वारा ट्रॉफी एवं रेफ्रिजरेटर प्रदान कर पुरस्कृत किया गया. वहीं विजेता टीम को चैंपियन ट्रॉफी के साथ हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक, उपविजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 41 हजार रुपये नकद प्रदान कर पुरस्कृत किया गया.
मैच के दौरान अंपायर के रूप में मो. नफीस हैदर एवं पंकज कुमार थे. स्कोरिंग का कार्य रूपक ऋषभ ने किया.जबकि गुरुदेव कुमार पटेल, शशि सिंह, मनीष कुमार की कॉमेंट्री ने खेल की रोचकता एवं रोमांच को मनोरंजक रूप से बनाये रखा. मौके पर आयोजन कमिटी के विनय कुमार, मो. चाँद, नवनीत कुमार, सुभाष कुमार, नीतीश कुमार, मनोज सिंह, रॉकी, बंटी के अलावे इमरान शकील, उत्सव जायसवाल, डॉ. धर्मेंद्र कुमार, राजीव चौधरी, सुजीत भास्कर, प्रिंस सिंह, दयालु पटेल, प्रदीप कुमार समेत संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे.