Friday, March 28, 2025
CareerDalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय:विंग कमांडर ने अगिनवीर में बहाली को लेकर छात्रों का किया मार्गदर्शन

दलसिंहसराय,भारतीय वायु सेना के अधिकारियों ने अगिनवीर में बहाली के लिए आस्ट्रिक द्वारा संचालित प्रखंड कौशल केंद्र,दलसिंहसराय व रंजन आई.टी.आई.के छात्रों का मार्गदर्शन किया.संस्थान के छात्रों द्वारा विंग कमांडर पी.के.सिंह ,जूनियर वारंट ऑफिसर अभिमन्यु, जूनियर वारंट ऑफिसर वीरेश के साथ कौशल प्रबंधक विनोद कुमार सिंह को चंदन लगाकर व पुष्प वर्षा करके स्वागत किया.

 

वही संस्थान के राजीव रंजन व मनीष रंजन ने आगत अतिथियों को बुके से सम्मानित किया.
विंग कमांडर पी.के.सिंह ने उपस्तिथ छात्रों को अगिनवीर बहाली में होने वाले समस्याओं से अवगत कराते हुए उन्होंने वायुसेना में उपलब्ध अवसर की जानकारी विस्तार से दी.

 

साथ ही उन्होंने कहा की अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए टाइम मैनेजमेंट के बारे मे कहा की समय का सही उपयोग कर के ही सफलता पा सकते है.उपस्तिथ छात्रों से अगिनवीर से सम्बन्धित प्रश्न पूछा और उसका सही जबाब जाना.कार्यक्रम में संस्थान के राजीव रंजन,मनीष रंजन,रुपेश रंजन के अलावे संस्थान के शिक्षकगण मौजूद थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!