Thursday, April 10, 2025
DalsinghsaraiPatnaSamastipur

दलसिंहसराय:लक्की ड्रॉ में किसना डायमंड कंपनी के पुरे बिहार में एक ही कार विजेता को सौपी गई चाभी

दलसिंहसराय,शहर के मेन बाजार स्थित राजा रानी ज्वेलर्स में किसना डायमंड कंपनी के द्वारा लक्की ड्रॉ में पुरे बिहार में एक ही कार विजेता राजा रानी ज्वेलर्स के ग्राहक कल्पना झा को मिला.जिसे लेकर सोमवार को राजा रानी ज्वेलर्स में एक कार्यक्रम के तहत सातनपुर सलेमपुर निवासी धर्मेंद्र कुमार झा ऊर्फ पप्पू झा की पत्नी कल्पना झा को कार का चाभी कंपनी के बिहार हेड विशाल सिन्हा,राजा रानी ज्वेलर्स के रजनीश कुमार के द्वारा दिया गया.

अंकित कुमार ने बताया कि किसना डायमंड कंपनी के द्वारा लक्की ड्रॉ का आयोजन किया गया था. जिसमें मेरे ज्वेलर्स शॉप से कल्पना झा द्वारा अपने बेटे आशुतोष झा के शादी को लेकर डायमंड की खरीददारी की थी.उन्हें उसी समय कूपन भी दिया गया.जिसमें वह पुरे बिहार में एक कार विजेता कल्पना झा बनी है.

 

जिन्हे आज चाभी सौपा गया.मौका पर सेल्स मनैजर मुकेश सोनी,प्रो.अनिल कुमार गुप्ता,रत्नेश कुमार, ऋतिक राज, रुद्राक्ष राज सहित कई ग्राहक मौजूद थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!