दलसिंहसराय:दोस्त ने ही दोस्त की कर दी हत्या,बाइक दुघटना में घायल हो गया मित्र,इलाज के खर्च देने से बचने के लिए किया हत्या
दलसिंहसराय,8 फरवरी को मिठाई बनाने के लिए घर से बाइक लेकर निकले तीन दोस्तों में एक दोस्त का शव विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के मधुपाकर चौर से 9 फरवरी को बरामद हुआ. स्वजन इस मामले को लेकर दोनों दोस्त पर ही हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराया था.इस मामले को लेकर डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया प्राथमिकी के आधार पर अनुसंधान इकाई समस्तीपुर के पुनि.शिवपूजन कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर पिंकी प्रसाद,
विद्यापति नगर थाना के ध्यानाध्यक्ष फिरोज आलम, अमित कुमार ,और राकेश कुमार ने दोनों दोस्त आरोपी को गिरफ्तार किया.पुलिस को गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के सिमरी निवासी धर्मेंद्र महतो के पुत्र राम विनय महतो और रामानंद राय के पुत्र अनिल कुमार राय ने पूछताछ में बताया कि वह मृतक गांव के ही जगरनाथ साह के पुत्र सुरेश साह साथ उसी के बाइक से मिठाई बनने के लिए निकला था.इसी दौरान रास्ते तीनों एक स्थान पर शराब पी लिया था.
इसके बाद मृतक सुरेश बाइक चलाते हुए हलइ थाना क्षेत्र के इंद्रवारा के पास सड़क किनारे बिजली पोल की टाना तार से टकड़ा गया. उस घटना में सुरेश का पैर बुरी तरह टूट गया.हम दोनों भी घायल हो गए.किसी तरह सुरेश को बाइक पर लादकर घर के लिए निकले.इसी दौरान सुरेश की स्थिति को देखकर हम दोनों घबरा गए. इलाज का खर्चा देने का डर के साथ केस में फसने के डर से उसका गला दबाकर सुरेश की हत्या कर चौर में शव को फेक कर फरार हो गए. डीएसपी ने बताया कि दोनों को आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायलय के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.