Thursday, April 17, 2025
sportsDalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय:आजाद क्रिकेट कप टूर्नामेंट का फाइनल मैच त्रिमूर्ति डेरी दलसिंहसराय ने 92 रन से जीती

दलसिंहसराय | प्रखण्ड के अशोक स्मारक उच्च विद्यालय बनघारा स्कूल के मैदान में चल रहे हैं आजाद क्रिकेट कप टूर्नामेंट का फाइनल मैच मोहिउद्दीन नगर और त्रिमूर्ति डेरी दलसिंहसराय के बीच खेला गया। जिसमें त्रिमूर्ति डेरी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस प्रकार पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम निर्धारित 20 ओवर के खेल में 260 रन का लक्ष्य खड़ा किया।

 

जिसका पीछा करने उतरी मोहिउद्दीन नगर की टीम 17.4 ओवर में 168 रन पर ढेर हो गयी, और त्रिमूर्ति डेरी दलसिंहसराय ने 92 रन से विजय प्राप्त करके ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। इस मौके पर समाज सेवी सुशील प्रसाद सिंहा व जिला पार्षद शुनीता शर्मा संयुक्त रूप से ट्रॉफी एवं विनर टीम को 25000 तो वही रौनर टीम को ₹11000 रूपया देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर दो निर्णायक, तनवीर आलम,व दीपक कुमार सिंह, एवं कमेटी के सदस्य रोशन कुमार सिंह मोहम्मद अफजल, राजकुमार, रामदास, SHO नीतीश कुमार, पंकज कुमार, राजू कुमार, रोहित कुमार एवं खेल प्रेमी हजारों की संख्या में मौजूद थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!