दलसिंहसराय:चंदन इलेवन खजपुरा ने गौरव इलेवन चकहबीब को 89 रनों हराया,फाइनल में पहुँचे
दलसिंहसराय,स्थानीय बाजार समिति के प्रांगण में बाजार समिति क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में चल रहे राम लखन महतो मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 4 का दूसरा सेमिफाइनल मैच चंदन इलेवन खजपुरा, पटना और गौरव इलेवन चकहबीब के बीच खेला गया.
जिसमें टॉस खजपुरा की टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में अपने 8 विकेट खोकर 218 रन पर का विशाल स्कोर खड़ा किया.बल्लेबाजों में सुनील यादव ने 60 रन, कामरान खान ने 40 और छोटू ने 33 रनों का योगदान किया. वहीं इनके विरूद्ध गेंदबाजी में गुड्डू ने 4, शैलेंद्र ने 2 एवं दीपक व सन्नी ने 1-1 विकेट हासिल किया.जवाब में उतरी चकहबीब की टीम लक्ष्य प्राप्ति को अंत तक संघर्ष करते हुए दिखी.खजपुरा की धुआंधार गेंदबाजी के आगे पूरी टीम 15 ओवर में 129 रन पर धराशायी हो गयी और 89 रनों से पराजित होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई.
इस टीम के दीपक पटेल ने 41 रन, सोनू ने 27 और गुड्डू ने 19 रन बनाए.वहीं इनके विपरीत विशाल ने 4, छोटू ने 3 एवं कामरान,आशीष व हैप्पी यादव ने 1-1 विकेट हासिल किया. इस मैच का बेस्ट प्लेयर छोटू को घोषित किया गया.इन्हें अतिथियों द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया.मैच के दौरान अंपायर के रूप में नफीस हैदर एवं पंकज कुमार थे.स्कोरिंग रूपक ऋषभ और कुणाल ने किया.
जबकि गुरुदेव कुमार पटेल एवं शशि सिंह ने मैच में रोमांच बनाये रखा. इससे पूर्व पहले सेमीफाइनल में त्रिमूर्ति डेयरी ने शांति निकेतन बलिया को 60 रनों से पराजित कर फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर चुकी है.मौके पर प्रदीप कुमार, नवनीत कुमार, मो. चाँद,विनय कुमार, नीतीश कुमार, सुभाष कुमार, रॉकी, बंटी सहित काफी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे.