Tuesday, April 1, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय:56 तीर्थ यात्री को लेकर प्रयागराज महाकुंभ जा रही बस हुआ दुर्घटनाग्रस्त,बाल बाल बचे यात्री

दलसिंहसराय,थाना क्षेत्र के एनएच 28 बस स्टेड से पहले एक बड़ा हादसा हुआ है जहां कुम्भ स्नान के लिए प्रयागराज जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई.जिसमे बस में सवार 56 यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया. हालांकि कोई भी हताहत नहीं है सभी लोग सुरक्षित हैं.

 

कुछ लोगों को हल्की छोटी आई है. बताया गया कि पूर्णिया से बस प्रयागराज जा रही थी.तभी दलसिंहसराय में एनएच 28 पर डिवाइडर में बस टकरा गई.डिवाइडर से टकराते ही बस के अंदर सवारी यात्रियों में कोहराम मच गया. हालांकि सभी सुरक्षित बाहर निकल गए.बस दुर्घटना के बाद ड्राइवर फरार हो गया. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.कोई हताहत नहीं देख पुलिस ने भी राहत की सांस ली. वही डिवाइडर से टकराई बस को एन एच 28 से हटाने की प्रयास की जा रही है.

 

बताते चले कि हादसा रविवार को सुबह-सुबह लगभग 4:00 बजे की बताई जा रही है. बस में सवार तीर्थ यात्री प्रमोद कुमार ठाकुर ने बताया कि प्रयागराज के लिए बस को पूर्णिया से रिजर्व किए थे.सभी तीर्थ यात्री डीएवी मोहल्ले की है.10:00 बजे पूर्णिया से प्रयागराज के लिए प्रस्थान कर गए करीब 3:30 बजे सुबह दलसिंहसराय बस स्टैंड के पास गाड़ी में जोरदार आवाज के साथ डिवाइडर से टकरा गया.

 

इसमें सभी तीर्थ यात्री कुशल है जिसमे 56 यात्री सवार थे.लेकिन घटना के बाद ड्राइवर फरार हो गया और हम लोग एक निजी होटल में ठहरे हुए हैं.वही इस घटना को लेकर एसडीपीओ विवेक शर्मा ने बताया कि पुलिस को बस दुर्घटना की सूचना मिली थी.घटना स्थल पर पहुंची कोई भी हताहत की सूचना नही है सभी सुरक्षित है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!