Wednesday, March 5, 2025
DalsinghsaraiPatnaSamastipur

चित्रकार मोहम्मद सुलेमान की एकल कला प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन

दलसिंहसराय,बिहार ललित कला अकादमी प्रशासी विभाग कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार द्वारा दलसिंहसराय के प्रसिद्ध समकालीन चित्रकार मोहम्मद सुलेमान की एकल कला प्रदर्शनी का उद्घाटन कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के सचिव प्रणव कुमार ने किया.अकादमी की सचिव सह विशेष कार्य पदाधिकारी अमृता प्रीतम,संस्कृति विभाग की विशेष कार्य पदाधिकारी कहकशां भी इस दौरान मौजूद थी.

 

मोहम्मद सुलेमान की “त्रि – रूप ” कला प्रदर्शनी बिहार ललित कला अकादमी की कला दीर्घा में किया गया. इस कला प्रदर्शनी में प्रदर्शित संसार के प्रथम पूज्य श्री गणेश के बाल्यावस्थाओं के विभिन्न क्रीड़ा करते चित्र ,नंदी जी एवं श्री कृष्ण के चित्रों की प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया गया.कला प्रदर्शनी एक फरवरी से चार फरवरी तक आम दर्शकों के अवलोकनार्थ खुली रहेगा.

 

इसे लेकर पद्मश्री श्याम शर्मा,अजय पांडे ,बीरेंद्र कुमार सिंह,मनोज कुमार बच्चन,मनीष उपाध्याय ,अमित कुमार ,डॉ संजीव प्रकाश, डॉ साजिद सिद्दीकी, डॉ राम प्यारे दुबे, उपेंद्र नाथ यादव,रंजीत कुमार चौधरी,उत्सव जायसवाल,जिगर कुमार,रत्नेश कुमार,पंकज कुमार,वार्ड पार्षद इसरत जहां,बलराम पंडित, शगुफ्ता बानो आदि ने बधाई दिया है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!