दलसिंहसराय बैडमिंटन क्लब द्वारा आयोजित 5 दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में विवेक दत्त एवं आमिर फैय्याज की जोड़ी बनी चैंपियन
दलसिंहसराय,बैडमिंटन क्लब के संयोजकत्व में आरबी कॉलेज के स्टेडियम में चल रहे पांच दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के अंतिम दिन फाइनल में विवेक दत्त एवं आमिर ऊर्फ बिट्टू की जोड़ी ने राजेश राउत एवं अभिषेक इंदीवर की जोड़ी को तीन सेट तक चले मुकाबले में हराकर विजेता बनी.इस टूर्नामेंट में कुल 11 टीमें भाग ले रही थी.जिसमें सेमीफाइनल में कौशिक कमल एवं अभिषेक राउत और रोहित एवं देव आर्यन की टीम क्रमशः अपने-अपने मैच हार गए, जबकि फाइनल मुकाबले में विजेता टीम ने उपविजेता टीम को क्रमशः 13-15 15-10 एवं 15-12 अंकों से परास्त किया.
आयोजन में संदीप बंका ने अपने एक से एक गीत- गज़लो से सभी का भरपूर मनोरंजन किया. साथ ही खेल को सुचारू रूप से चलाने में मुख्य निर्णायक की भूमिका में अमित पोद्दार एवं महताब आलम सक्रिय थे, जबकि लाइंस मैन की भूमिका में दीपेश कुमार,रमेश कुमार थे. मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि कार्यपालक दंडाधिकारी भास्कर और डॉ प्रसून कुमार ने विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्राफी एवं टी-शर्ट देकर सम्मानित किया.टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष रविकर प्रसाद ने
सेमीफाइनलिस्ट टीमों को कप प्रदान किया.टूर्नामेंट कमिटी के उपाध्यक्ष शुशांत शेखर तथा महासचिव अनुराग राउत ने खिलाड़ियों के बीच व्यक्तिगत पुरस्कार वितरित किया. कोषाध्यक्ष अभिषेक इंदीवर और विवेक दत्त के नेतृत्व में सभी अतिथियों एवं खिलाड़ियों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया.