दलसिंहसराय:पेपर लीक के खिलाफ,खाली पदों पर बहाली की मांग को लेकर छात्र-युवा संघर्ष यात्रा का किया शुभारंभ
दलसिंहसराय,शहर के अंबेडकर छात्रावास कैंपस से बाबा साहब भीम राव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मंगलवार को आइसा-आरवाई ने छात्र-युवा संघर्ष यात्रा की शुरुआत किया गया.यात्रा सजा-धजा चार चक्का वाहन,मोटरसाइकिल, झंडे, बैनर के साथ जुलूस व पदयात्रा करते हुए शहर के महावीर चौक पहुंचकर सभा का आयोजन किया. जिसकी अध्यक्षता आइसा जिला कमिटी सदस्य सह दलसिंहसराय प्रखंड संयोजन उदय कुमार ने किया.संचालन आइसा सह संयोजक नीतीश राणा ने किया.पदयात्रा को आइसा के राज्य अध्यक्ष प्रीति कुमारी,सचिव सुनील कुमार सिंह,अध्यक्ष लोकेश राज,रौशन कुमार,गौरव कुमार,विवेक कुमार,गौतम सैनी,बिट्टू कुमार ने सम्बोधित किया.
राज्य अध्यक्ष प्रिती कुमारी ने कहा कि बीपीएससी पीटी परीक्षा रद्द करने,परीक्षा पेपर लीक व बहाली में अनियमितता की उच्च स्तरीय जांच कराने, जेल में बंद छात्र- शिक्षकों को अविलंब रिहा करने एवं उन पर दर्ज मुकदमा वापस लेने, विश्वविद्यालय में आर्थिक एवं प्रशासनिक अनियमितता पर रोक लगाने, पंचायत स्तर पर उच्च विद्यालय एवं डीग्री कालेज की स्थापना करने, सरकारी विभागों में आउटसोर्सिंग व्यवस्था बंद करने एवं खाली पड़े सभी पदों पर बहाली करने, नौकरियों में बिहार में 70 प्रतिशत डोमिसाइल लागू करने,
18 से 35 वर्ष के सभी बेरोजगारों को 5 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता देने, छात्र संघों के चुनाव कराने, बिहार में युवा आयोग का गठन करने, छात्र-शिक्षक के तय मानकों के अनुसार शिक्षकों की नियुक्ति करने आदि मुद्दों को लेकर राज्यव्यापी आह्वान के तहत सभी जिलों में आइसा-आरवाईए द्वारा संयुक्त रूप से छात्र-युवा संघर्ष यात्रा निकाला गया है,जो तीन दिनों तक रात दिन विभिन्न प्रखंडों का दौरा करेगी.