दलसिंहसराय:नाबालिग बच्ची से बलात्कार का आरोप, चार नामजद, जांच में जुटी पुलिस
दलसिंहसराय। थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। बलात्कार की घटना शनिवार रात की बतायी गई है। सूचना पर पुलिस भी पहुंची थी। पीड़िता का पुलिस ने चिकित्सकीय जांच कराया है।
मामले में पीड़िता के बयान पर थाने में पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में नामजद प्रथमिकी दर्ज की गई है। जिसमे पांड़ के विकास कुमार राय, खेसारी राय, सौरभ कुमार एवं सोनू कुमार आरोपी बनाये गये हैं। ग्रामीण सूत्रों की माने तो पीड़िता का एक आरोपी के साथ मित्रता थी।
वहीं चार आरोपियों में से दो आरोपी को ग्रामीण राजनीति एवं रंजिश को ले नामजद किये जाने की बात लोगों ने बतायी है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष मो.इरशाद आलम ने बताया कि मामले को लेकर चार आरोपियों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।