दलसिंहसराय: इंटर परीक्षा के प्रथम दिन पांच केन्द्रों पर 82 परीक्षार्थी अनुपस्थित, R.B College पर हंगामा
दलसिंहसराय,इंटर परीक्षा के प्रथम दिन शहर के पांच परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा संपन्न हो गई.किसी भी केन्द्र पर कोई परीक्षार्थी निष्कासित नहीं हुए.परीक्षा को लेकर बालिका उच्य विद्यालय को आदर्श केंद्र बनाया गया था.वही कुशुमवती कन्या मध्य विद्यालय, छत्रधारी इंटर विद्यालय, सक्सेस मिशन स्कूल पर परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ.
तो आर.बी कॉलेज में प्रथम पाली में देर से पहुँचने पर 66 छात्रों का परीक्षा छूट गया जिस कारण छात्रों द्वारा घुसने को लेकर हुए हंगामें में पुलिस ने लाठी का प्रयोग किया.आरबी कॉलेज में प्रथम पाली में 66 तो दूसरी पाली में 02 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.प्रथम दिन सभी केन्द्र पर कुल 82 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.
इधर परिक्षा केन्द्रों पर मेले जैसा माहौल बना रहा.केंद्र के पास बाइक लगाने पर पुलिस कर्मियों ने सख्त आदेश दिया कि केन्द्र के आसपास कोई भी बाइक न लगाएं.
शहर में अतिरिक्त वाहनों के आ जाने की वजह से जाम की स्थिति बनी रही जिससे राहगीरों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा.वही शांतिपूर्ण, कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु सुबह से ही अनुमंडल पदाधिकारी प्रियंका कुमारी ,डीएसपी विवेक कुमार शर्मा, पुलिस इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष इरशाद आलम सहित कई नियुक्त पदाधिकारी केंद्रों का दौरा कर जायजा लिया.