विद्यापतिधाम उगना महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना करने गई दलित युवती से दुष्कर्म, आरोपी फरार
समस्तीपुर/विद्यापतिनगर ( पदमाकर सिंह लाला)। थाना क्षेत्र अंतर्गत विद्यापतिधाम उगना महादेव मंदिर में पूजा- अर्चना करने गई एक दलित युवती को कतिपय युवक ने बहला फुसला कर झाड़ी में ले जाकर दुष्कर्म की शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम दिया है। विद्यापतिधाम मंदिर के पास स्थित एक गांव की निवासी उक्त पीड़िता मानसिक रूप से अस्वस्थ बताई जाती हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है। घटना बुधवार की बताई गई है।
आरोपी फरार बताया जाता है। वहीं पीड़िता को चिकित्सकीय परीक्षण हेतु समस्तीपुर भेजा हैं। उधर मामले की गंभीरता के मद्देनजर गुरुवार को पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाया। टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल करते हुए नमूने एकत्रित किया है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पास एक गांव की 35 वर्षीया दलित युवती बुधवार की दोपहर विद्यापतिधाम उगना महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए गई हुई थी। इसी क्रम में मंदिर परिसर में पहले से घात लगाए एक स्थानीय युवक ने मानसिक रूप से अस्वस्थ उक्त युवती को बहला फुसला कर मंदिर परिसर के पीछे झाड़ी में ले गया।
जहां उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देते हुए उसे डरा धमका कर भगा दिया। घटना के बाद घर पहुंची पीड़िता ने अपनी मां को घटना की जानकारी दी। तब पीड़िता की मां द्वारा पुलिस को लिखित जानकारी दी गई। बरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दिया है। आरोपी की पहचान विद्यापतिनगर के गंगा गिरि के पुत्र गोविंद गिरि के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि शीघ्र ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।