Monday, February 10, 2025
BegusaraiIndian RailwaysPatnaSamastipur

“प्रयागराज जाने के लिए बरौनी जंक्शन पर पहुंच रही लोग की भीड़, मैनेजमेंट नदारद, यात्री परेशान

बरौनी.महाकुंभ के आगामी शाही स्नान में भाग लेने के लिए प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की होड़ लगी है। न सिर्फ बरौनी बल्कि दूसरे जिले के आसपास के क्षेत्र के लोग भी प्रयागराज जाने के लिए ट्रेन पकड़ने बरौनी जंक्शन में जुटने लगे हैं। स्थिति यह है कि बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म पर तिल भर पैर रखने की जगह नहीं है। लेकिन इससे इतर यात्रियों की सुविधा एवं भीड़ मैनेजमेंट को लेकर रेल प्रशासन काफी लापरवाह दिख रही है । जिस कारण न सिर्फ यहां आने वाले श्रद्धालु परेशानियां को झेलने को विवश हैं।

भीड़ के कारण नहीं चढ़ पार रहे हैं यात्री

बीते शनिवार की रात हजारों श्रद्धालु लखनऊ एक्सप्रेस पर चढ़ने के लिए प्लेटफार्म संख्या 7-8 पर जुटे थे । ट्रेन के प्लेटफार्म पर लगते ही यात्रियों से बोगियां के खचाखच भर जाने के बाद ट्रेन पर चढ़ने से वंचित हजारों श्रद्धालु इस प्लेटफार्म पर पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के आने का इंतजार कर रहे थे। लेकिन एकाएक पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति के प्लेटफॉर्म संख्याओं 6 पर आने की घोषणा कर दी गई। ऐसे में प्लेटफार्म पर जमा हजारों श्रद्धालु प्लेटफार्म संख्या 6 पर जाने के लिए पश्चिमी फूट ओवर ब्रिज की ओर दौड़ पड़े। जिससे पुराने एवं कम चौड़ा वाले उक्त फुट ओवर ब्रिज पर श्रद्धालुओं का काफी अधिक दबाव बढ़ गया। लेकिन इन यात्रियों को कतारबद्ध एवं शांति के साथ फूट ओवर ब्रिज से दूसरे प्लेटफार्म तक भेजने की रेल प्रशासन की कोई समुचित व्यवस्था नहीं थी। जिससे कुछ समय के लिए इन श्रद्धालु यात्रियों के बीच अफरातफरी की स्थिति बनी रही

ट्रेन में कतारबद्ध चढ़ाने की व्यवस्था नहीं बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म पर ट्रेन का इंतजार करने वाले हजारों रेल यात्रियों को लंबी दूरी की पहले से ही पैक आने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों में कतारबद्ध चढ़ाने को लेकर रेल प्रशासन उदासीन है। ऐसे में स्थिति यह होती है कि ट्रेन के प्लेटफार्म पर आते हैं विभिन्न बोगियों में जगह खोजने एवं घुसने के प्रयास में रेल यात्रियों की भीड़ के बीच मारामारी की स्थिति पैदा हो जाती है। महाकुंभ में जाने के लिए अधिकतर बूढ़े व महिलाएं पहुंच रही हैं इसलिए अव्यवस्था के बीच किसी घटना की संभावना बनी रहती है।

रोज ट्रेनों पर चढ़ने से वंचित रह जाते हैं हजारों श्रद्धालु बरौनी से प्रयागराज के लिए प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन नहीं होने के कारण श्रद्धालुओं को काफी परेशानियां हो रही है। लंबी दूरी की पहले से ही पैक आ रही एक्सप्रेस ट्रेनों में चढ़ने से रोज सैकड़ों रेल यात्री वंचित रह रहे हैं । अमरनाथ झा, दिलीप कुमार, अभिषेक कुमार, आदि ने बताया कि पर्याप्त ट्रेन नहीं रहने के कारण ट्रेन के इंतजार में प्लेटफार्म पर ही घंटों बिताना पड़ रहा है।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!