Thursday, March 27, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय:क्रिकेट कप टूर्नामेंट का चौथा लीग मैच शाहपुर की टीम 11 रन से जीती

दलसिंहसराय | प्रखण्ड के कोनैला ठाकुरबाड़ी मैदान में चल रहे हैं महंत सुरेश झा स्मृति क्रिकेट कप टूर्नामेंट कोनैला का चौथा लीग मैच शाहपुर और गौतम 11 पांड के बीच खेला गया। जिसमें पांड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस प्रकार पहले बल्लेबाजी करते हुए शाहपुर की टीम निर्धारित 16 ओवर के खेल में 7 विकेट खोकर 259 रन का लक्ष्य खड़ा किया। जिसका पीछा करने उतरी गौतम की टीम ने 13.2 ओवर में 141 पर ढेर हो गयी,और शाहपुर की टीम ने 11 रन से विजय प्राप्त करके क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गयी।

 

इस मैच के बेस्ट प्लेयर शाहपुर के नीतीश हुए जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंद में 10 चौका और 11 छके की मदद से नावाद 110 रन बनाये जिसे मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रिंस सिंह जी के द्वारा दिया गया। मैच के दौरान अम्पायर की भूमिका में आसिफ सौहेले एवं सद्दाम थे। उद्घोषक का कार्य राजन एवं एवं नीरज राज ने किया।

 

वहीं स्कोरिंग का कार्य रंकज शर्मा एवं निरंजन महतो ने किया।मौके पर आयोजन समिति के पुरषोंतम भारद्वाज ,मनोज ईश्वर,, त्रिलोकी मेहता, जितेन्द्र ईश्वर,रमण ईश्वर,शिवम सिंह,,चंदन कुमार,, सौरभ चौधरी, नीलेश भारद्वाज, सुधांशु भारद्वाज इत्यादि मौजूद थे। और आयोजन समिति के द्वारा बताया गया कि कल का मैच छपरा एवं राशिद 11 ताजपुर के बीच खेला जाएगा..

Kunal Gupta
error: Content is protected !!