Tuesday, April 1, 2025
Indian RailwaysSamastipur

कुंभ मेले के लिए समस्तीपुर रेल मंडल का सराहनीय प्रयास ,भीड़ नियंत्रण में पाई सफलता,किया यह काम

समस्तीपुर रेल मंडल :कुंभ मेले में श्रद्धालुओं की सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए समस्तीपुर रेल मंडल ने पिछले 10 दिनों में 14 कुंभ स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया, जिससे अधिकांश यात्रीगण बिना किसी परेशानी के अपनी यात्रा पूरी कर सके।रेल मंडल प्रमुख स्टेशनों – जयनगर, रक्सौल, दरभंगा, समस्तीपुर, सहरसा, मधुबनी आदि पर वरीय अधिकारियों के नेतृत्व में कुल 720 वॉलिंटियर, वाणिज्य एवं टिकट चेकिंग स्टाफ तथा RPF बल की तैनाती के साथ भीड़ पर लगातार नजर बनाए हुए है।

यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए वार रूम दिनांक 10 फरवरी 2025 से कार्यरत है, जिसके माध्यम से प्रमुख स्टेशनों के प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, फुट ओवर ब्रिज, एस्केलेटर, लिफ्ट आदि का 24×7 लाइव निरीक्षण वरीय पर्यवेक्षकों की टीम द्वारा किया जा रहा है।इसके अतिरिक्त, SDRF की टीम एवं स्थानीय पुलिस बल भी इन स्टेशनों पर तैनात किए गए हैं, जिससे यात्रियों को सुव्यवस्थित रूप से होल्डिंग एरिया/पंडाल की ओर अग्रसर किया जा रहा है।

रेलवे के सतत और समन्वित प्रयासों के कारण वर्तमान में भीड़ नियंत्रण में है, अतः आज दिनांक 19 फरवरी 2025 को किसी भी अतिरिक्त कुंभ स्पेशल ट्रेन परिचालन की आवश्यकता नहीं प्रतीत हो रही है। हालांकि, रेलवे प्रशासन स्थिति पर पूरी तरह नजर बनाए हुए है और आवश्यकता अनुसार तुरंत निर्णय लेने के लिए तैयार है।रेलवे यात्रियों से अपील करता है कि वे अपनी यात्रा हेतु उचित यात्रा टिकट अनिवार्य रूप से लें तथा जिस श्रेणी/गाड़ी का टिकट लिया है, उसी में यात्रा करें। बिना टिकट अथवा बिना उचित प्राधिकार के रेल परिसर/गाड़ियों में प्रवेश रोकने हेतु लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!