दलसिंहसराय:लक्ष्य प्राप्ति हेतु सकारात्मक सोच एवं दृढ़ निश्चय अत्यंत आवश्यक
दलसिंहसराय, रामाश्रय बालेश्वर महाविद्यालय में 14 एयरमैन चयन केंद्र के कमांडिंग ऑफिसर विंग कमांडर परितोष कुमार सिंह के नेतृत्व में जूनियर वारंट ऑफिसर विरेश कुमार, जूनियर वारंट ऑफिसर एके सिंह और सार्जेंट पंकज कुमार की टीम ने 10 एयरमैन चयन केंद्र,
बिहटा के प्रशासनिक सहयोग से छात्र -छात्राओं और एनसीसी विंग के लिए व्यक्तित्व विकास से संबंधित विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया.विंग कमांडर पी के सिंह ने छात्रों को बताया कि वह धरमपुर, मोहिउद्दीननगर के रहने वाला है और 2003 में भारतीय वायुसेना में शामिल हुए थे.
वह इस क्षेत्र के युवाओं को सही विकल्प और दिशा लेने के लिए प्रेरित करने की पहल कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि समय प्रबंधन, कड़ी मेहनत, अनुशासन और दृढ़ता से लक्ष्य की ओर बढ़ा सकता है.मौके पर एनसीसी पदाधिकारी लेफ्टिनेंट (डॉ) धीरज कुमार पांडेय, डॉ अपूर्व सारस्वत मुख्य रूप से उपस्थित थे.