“समस्तीपुर में कुएं में डूबने से बच्चे की मौत: दरवाजे पर खेलते कुआँ में गिरा
समस्तीपुर में सोमवार दोपहर खेलने के दौरान कुएं में गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई। मामला खानपुर थाना क्षेत्र के बछौली वार्ड पांच मोहल्ला का है। जहां गांव के ही राम शगुन महतो के बेटे दीपांशु कुमार (11) की मौत हो गई है। जिसकी जानकारी मिलने के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची।पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। मृतक का चाचा जय कृष्ण दत्त ने बताया कि मेरा भतीजा घर के पास ही खेल रहा था। दरवाजे के पास में ही एक मुंडा कुआं है। खेल-खेल में बच्चा कुएं में गिर गया।
डॉक्टर ने बच्चे को किया मृत घोषित
उन्होंने आगे बताया कि हल्ला होने पर आसपास के लोग जुटे। लोगों के प्रयास से उसे कुएं से बाहर निकाला गया। बाद में उसे आनन फानन में पास के ही एक डॉक्टर के पास ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी परिवार के लोगों द्वारा पुलिस को दी गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
खानपुर थाना अध्यक्ष का बताना है कि कुएं में डूबने से एक बच्चे की मौत हुई है। परिवार के लोगों की सूचना पर पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। पुलिस शव को जब्त कर लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। घटना को लेकर केस दर्ज किया जा रहा है।