“बरौनी-ग्वालियर के रूट में किया गया बदलाव,13 अप्रैल तक इस मार्ग से होकर चलेगी
समस्तीपुर : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे के लखनऊ स्टेशन पर कॉनकोर्स फाउण्डेशन निर्माण के लिए ब्लाॅक दिये जाने के कारण ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जायेगा. बरौनी से 25 फरवरी से 13 अप्रैल तक खुलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर मेल निर्धारित मार्ग मल्हौर-लखनऊ -मानकनगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मल्हौर-ऐशबाग-मानकनगर के रास्ते चलाई जायेगा. इस गाड़ी का ठहराव लखनऊ के स्थान पर ऐशबाग में दिया जायेगा.
हरिहरनाथ एक्सप्रेस रद्द, पवन का बदला रूट
14524 अम्बाला कैंट-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस 4 मार्च तक रद्द, 14523 बरौनी-अम्बाला कैंट हरिहर एक्सप्रेस 6 मार्च तक रद्द रहेगा. ऐसे में यात्रियों को परेशानी हो सकती है.
परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली ट्रेनें
27 फरवरी को नई दिल्ली से खुलने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस कानपुर-लखनऊ-बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी. 28 फरवरी को आनंद विहार से खुलने वाली l12488 आनंद विहार-जोगबनी सीमांचल एक्सप्रेस गाजियाबाद-मुरादाबाद-लखनऊ-डीडीयू के रास्ते चलाई जायेगी. 27,28 फरवरी को लोकमान्य तिलक से खुलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक-जयनगर एक्सप्रेस इटारसी-बीना-वीरागना लक्ष्मीबाई (झांसी)-कानपुर- लखनऊ-वाराणसी के रास्ते चलाई जाएगी. 27 फरवरी को जयनगर से खुलने वाली 12561 जयनगर-नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी-लखनऊ-कानपुर के रास्ते चलाई जायेगी. 27,28 फरवरी को जयनगर से खुलने वाली 11062 जयनगर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस वाराणसी-लखनऊ-कानपुर-वीरागना लक्ष्मीबाई (झांसी)- बीना-इटारसी के रास्ते चलाई जायेगी.
जगदंबा हॉल्ट पर दिया गया मेमू का ठहराव
समस्तीपुर मंडल के मां जगदंबा नवादा हाल्ट पर दरभंगा और हरनगर के मध्य चलने वाली 2 जोड़ी डेमू पैसेंजर ट्रेनों का 1 मार्च से अस्थायी ठहराव दिया गया है. दो जोड़ी डेमू पैसेंजर ट्रेन 75291/75280 एवं 75293/75294 दरभंगा-हरनगर-दरभंगा डेमू पैसेंजर का समस्तीपुर मंडल के मां जगदंबा नवादा हाल्ट पर महाशिवरात्रि मेला एवं होली के अवसर पर 1 अप्रैल तक 1 मिनट का अस्थायी ठहराव प्रदान किया जा रहा है.