“पहले दिन ही पकड़ा गया,ट्रेन में चेकिंग करते पकड़ाया फर्जी TTE, बोला-MBA पास हूं
पटना से मुंबई (CSTM) जा रही सुविधा एक्सप्रेस से एक फर्जी TTE को गिरफ्तार किया गया है। फर्जी TTE बुधवार को यूनिफॉर्म में स्लीपर कोच के S-5 में यात्रियों के टिकट चेक कर रहा था।
वह फर्जी EFT (Excess Fare Ticket) बनाकर जुर्माना वसूल रहा था। इसी दौरान उसे दूसरे TTE सुनील कुमार ने पकड़ लिया।TTE सुनील कुमार ने जब उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम संकल्प स्वामी उर्फ मृत्युंजय बताया। इसी नाम का आईकार्ड भी दिखाने लगा।
फर्जी TTE ने असली TTE को ये ID कार्ड दिखाया था।
सुनील कुमार को शक हुआ तो उसने यूपी के दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर फर्जी TTE को उतारा और RPF के सामने उससे पूछताछ की। इसके बाद फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ।
संकल्प स्वामी उर्फ मृत्युंजय के पास TTE की यूनिफॉर्म, बैच, ID सब था।
पूछताछ में पता चला कि फर्जी TTE बिहार के खगड़िया का रहने वाला है। उसके पास MBA की डिग्री है। उसने RPF को बताया-ट्रेन में पहला दिन था और मैंने सारी चीजें तैयार की हुई थीं। सब कुछ तैयार करके पटना जंक्शन पर TTE से बात करने गए थे। उन्होंने कहा कि आप RPF, GRP से पहले मिलिए, वो अगर लीगल मानेंगे तो आप ये काम कर सकते हैं।
कुंभ के दौरान वसूली का शक
इस पूरे मामले की DRM दानापुर ने पुष्टि की है। आशंका है कि पूरे कुंभ के दौरान उसने यात्रियों से मोटी रकम वसूली है। पकड़े गए शख्स के पास से एक आईकार्ड, ड्रेस, रसीद और अन्य डॉक्यूमेंट बरामद हुए हैं। आइकार्ड पर संकल्प स्वामी, जॉब लोकेशन दानापुर मंडल लिखा है। फिलहाल मृत्युंजय को वाणिज्य विभाग के कर्मियों ने राजकीय रेल पुलिस के हवाले कर दिया है।
पैसे वसूली करने की चल रही जांच
रेलवे पुलिस के मुताबिक, मृत्युंजय ने पूरे महाकुंभ के दौरान इसने अलग-अलग ट्रेनों में वसूली की है। लोगों के टिकट चेक करने के नाम पर मोटी रकम वसूली की है। इसकी जांच पड़ताल हो रही है।