“समस्तीपुर में 14 साल की नाबालिग 10 दिन से गायब:FIR के लिए भटक रही मां
समस्तीपुर में नाबालिग (14) के लापता होने का मामला सामने आया है। कर्पूरी बस स्टैंड के पास फल की दुकान चलाने वाली महिला की बेटी 15 फरवरी की शाम से गायब है। पीड़िता की मां ने कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के शंभूपट्टी गांव के रहने वाले लालबाबू साह के बेटे अंकित कुमार पर अपहरण का आरोप लगाया है। महिला ने थाने में लिखित शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने मामले में FIR दर्ज नहीं की।
थानाध्यक्ष को FIR दर्ज करने का निर्देश
SP अशोक मिश्रा ने कहा कि मीडिया से घटना की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने नगर थानाध्यक्ष को FIR दर्ज करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि आवेदन में त्रुटि की वजह से मामला दर्ज नहीं किया गया था। इस मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। आवेदन में त्रुटि होने पर थानेदार ने पीड़िता से संपर्क कर सुधार नहीं कराया। नाबालिग के अपहरण के मामले में पुलिस की यह लापरवाही सामने आई है।