“BPSC Re-Exam:खान सर का धांधली पर बड़ा खुलासा,सड़कों पर फिर प्रदर्शन
BPSC Re-Exam: पटना में आज एक बार फिर BPSC 70वीं PT परीक्षा के खिलाफ हजारों अभ्यर्थियों का प्रदर्शन किया . प्रदर्शनकारी छात्र एक बार फिर सड़क पर उतरेंगे और परीक्षा रद्द करने की मांग किया . प्रतियोगी परीक्षाओं के मशहूर शिक्षक खान सर ने भी छात्रों के आंदोलन का समर्थन किया है और वह आज गर्दनीबाग धरनास्थल पर पहुंचें.
13 दिसंबर को धांधली का मामला आया था सामने
बीते कुछ महीनों से BPSC परीक्षा में कथित धांधली को लेकर अभ्यर्थियों का गुस्सा उबाल मार रहा है. छात्रों का आरोप है कि परीक्षा केंद्रों में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं हुईं, खासकर बापू परीक्षा केंद्र में, जहां 13 दिसंबर को धांधली का मामला सामने आया था. इसके बाद, अभ्यर्थियों ने पूरे परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द करने की मांग की थी, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.
हाई कोर्ट में 37 नंबर पर लिस्टेड है मामला, हो सकती है सुनवाई
इससे पहले, 16 जनवरी को पटना हाई कोर्ट में इस मामले की पहली सुनवाई हुई थी, जिसमें कोर्ट ने BPSC को एफिडेविट दाखिल करने का आदेश दिया था. लेकिन, PT परीक्षा पर कोई रोक नहीं लगाई थी. आज फिर इस मामले की सुनवाई होने की उम्मीद है, क्योंकि यह मामला अब हाई कोर्ट में 37 नंबर पर लिस्टेड है.BPSC के खिलाफ कई याचिकाएं दाखिल की गई हैं, जिनमें जनसुराज पार्टी, पप्पू यादव और खान सर भी शामिल हैं. इन याचिकाओं में री-एग्जाम कराने और प्रदर्शनकारी छात्रों के खिलाफ दर्ज FIR को वापस लेने की मांग की गई है.
खान सर का दावा- धांधली के ठोस सबूत मिले हैं
खान सर ने 13 फरवरी को दावा किया था कि उन्हें BPSC की परीक्षा में धांधली के ठोस सबूत मिले हैं. उन्होंने कहा, “हमें पता चला कि नवादा और गया के ट्रेजरी से पेपर गायब थे और बाद में इन पेपरों को बापू परीक्षा केंद्र पर भेज दिया गया. यह पेपर कबाड़ में बेचे जाने वाले थे, लेकिन 4 जनवरी को इन्हें परीक्षा में इस्तेमाल किया गया. इसका परिणाम यह हुआ कि परीक्षा परिणाम तीन गुना बढ़ गए.”खान सर ने यह भी दावा किया कि उन्हें एक वीडियो भी मिला है, जो परीक्षा में धांधली को साबित करता है. उनका कहना है कि वे इस मामले को उच्च न्यायालय में लेकर जाएंगे और केस जीतने का विश्वास जताते हैं.