Friday, April 4, 2025
sportsPatna

“बिहार:ईस्ट जोन से विजय हजारे ट्रॉफी खेलेंगे छात्र प्रशांत सिंह,दिया बधाई

“बिहार:गया कॉलेज, गया के छात्र प्रशांत सिंह का चयन विजय हजारे ट्रॉफी में ईस्ट जोन की ओर से हुआ है। प्रशांत इस कॉलेज के स्नातक का छात्र है। जनसंपर्क अधिकारी डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि अन्तर पूर्वी क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी प्रशांत का चयन विजय ट्रॉफी के लिए हुआ है। इस सफलता का श्रेय उनके संघर्ष, समर्पण और कड़ी मेहनत को जाता है। उनके चयन ने मगध विश्वविद्यालय और गया कॉलेज को गौरवान्वित किया है। इस विश्वविद्यालय से सिर्फ एक खिलाड़ी का चयन विजय हजारे ट्रॉफी के लिए हुआ है।

मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. शशि प्रताप शाही ने इस ऐतिहासिक क्षण पर खुशी जताते हुए कहा कि यह हमारे विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि प्रशांत ने अपनी मेहनत और टीम वर्क के बल पर यह उपलब्धि हासिल की है। हमें अपने अभिभावकों का भी आभार है, जिनके समर्थन और आशीर्वाद से हम यहां तक पहुंचे हैं। गया कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. सतीश सिंह चंद्र ने पूरे महाविद्यालय सहित विश्वविद्यालय परिवार को बधाई देते हुए कहा कि यह प्रशांत की कड़ी मेहनत व लगन का परिणाम है कि आज हमारा विश्वविद्यालय फिर से राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पटल पर अपना नाम कर रहा है।

एथलेटिक सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. राशिद नईम, एमयू के खेलकूद निदेशक डॉ. बृजेश राय, डॉ. सुदर्शन राय, डॉ. आदर्श कुमार गुप्ता, डॉ. रामदेव प्रसाद, डॉ. धनंजय धीरज, डॉ. अमित कुमार, डॉ. अरुण गर्ग, डॉ. मार्कंडेय पांडे, डॉ. पंकज भारती, गया कॉलेज गया के शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के सचिव संतोष कुमार सिंह, अध्यक्ष मनीष प्रताप सिंह, भूपेंद्र सिंह, नीरज सिंह, सत्यम सौरभ आदि ने प्रशांत को बधाई दी है। टीम के कोच अंजनी कुमार ने कहा कि प्रशांत का चयन एमयू व गया कॉलेज समेत पूरे बिहार के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का काम रहेगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!