Saturday, March 29, 2025
dharamDalsinghsaraiSamastipur

“विद्यापतिधाम उगना-महादेव मंदिर से 25 को निकलेगी भोलेनाथ की बारात

विद्यापतिनगर.भक्त और भगवान की मिलन स्थलों के रूप में न सिर्फ मिथिलांचल बल्कि संपूर्ण बिहार में प्रसिद्ध प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्यापतिधाम उगना-महादेव मंदिर में आगामी 26 फरवरी को शिवरात्रि पर निकलने वाली भव्य बारात झांकी और शिव विवाह को लेकर मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है। बताया गया है कि प्रत्येक वर्ष शिवरात्रि के अवसर पर विद्यापतिधाम मंदिर में भव्य आयोजन किया जाता है।

इसके तहत एक दिन पूर्व मंदिर परिसर से बाबा भोलेनाथ की भव्य बारात झांकी निकाली जाती है। इस अवसर पर दूर-दूर से लोग जलाभिषेक और शिव विवाह देखने के लिए मंदिर पहुंचते हैं। मंदिर समिति के सचिव सतीश कुमार गिरि एवं मनीष कुमार गिरि ने बताया कि इस बार शिव विवाह को लेकर निकलने वाली बारात झांकी को यादगार बनाने के लिए समिति की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। भोलेनाथ की बारात 25 फरवरी को विद्यापतिधाम मंदिर से निकलेगी, जो मिर्जापुर, मधेपुर, केंवटा, दलसिंहसराय, पगड़ा, फतिहा, मुरलीटोल के रास्ते अगले दिन मंदिर पहुंचेगी।

रात्रि में पंडितो एवं आचार्यों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार एवं पारंपरिक रिति-रिवाज के साथ शिव विवाह संपन्न होगा। बारात में दूल्हे के रूप में भोलेनाथ रथ पर सवार होकर बारात झांकी का नेतृत्व करेंगे। इस बारात झांकी में हाथी, घोड़े, के साथ-साथ पशु-पक्षी, भूत-प्रेत, साधू-महात्मा के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। वहीं इस अवसर पर लगने वाले मेले को देखते हुए लोगों के ठहराव, पेयजल, साफ-सफाई, पार्किंग, सुरक्षा, स्वास्थ्य, प्रकाश आदि की समुचित व्यवस्था की जा रही है। वहीं संपूर्ण मंदिर परिसर को भव्य एवं आकर्षक ढंग से सजाया जाएगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!