Saturday, February 22, 2025
BegusaraiSamastipur

“बेगूसराय:थाना परिसर में रील बनाने पर जांच का आदेश: इन्फ्लुएंसर बोली कोई बदनाम कर रहा है

बेगूसराय की एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को पुलिस थाना के अंदर रील बनाना महंगा पड़ गया है। रील पोस्ट करने के तकरीबन 9 महीने बाद वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसको लेकर डीआईजी ने डीएसपी को जांच का आदेश दिया है।

पूरा मामला जिले के बखरी थाना क्षेत्र का है। वायरल हो रहे वीडियो को लेकर जानकारी के अनुसार, इन्फ्लुएंसर परी सिंह ने साल 2024 में बखरी थाना कैंपस में एक भोजपुरी गाना पर रील बनाया था। जिसे पोस्ट करने के थोड़े समय बाद ही उसके अकाउंट से डिलीट करवा दिया गया था, लेकिन वो वीडियो एक बार फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।जिसको लेकर इन्फ्लुएंसर परी सिंह ने वीडियो से जुड़ी जानकारी देने के लिए एक वीडियो बनाकर शेयर किया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि कैसे उन्होंने इस वीडियो को बनाया था, जिसके बाद काफी चर्चाएं होने लगी थी और उनके घर पर फोन करके वीडियो डिलीट करने की बात कही गई थी।

इन्फ्लुएंसर बोली- वीडियो अकाउंट से डिलीट कर दिया था लेकिन किसी ने डाउनलोड कर लिया था

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर परी सिंह ने बताया कि मैं अपनी इंस्टाग्राम आईडी (pari_singh560) से साल 2024 में बखरी थाना कैंपस में एक रील बनाई थी, जिसमें भोजपुरी गाना “तोरा चलते सबक सिखाईब सबके अपना शासन से, माजनुआ ना तोर डरेला पगली पुलिस प्रशासन से।” सेट किया था।वीडियो पोस्ट करने के थोड़े समय बाद ही एक परिचित ने पापा को कॉल करने कहा कि थाना में रिल्स बनाना गलत है, परी ने गलत किया है। जिसके बाद मैंने तुरंत ही उस रील को अपने अकाउंट से डिलीट कर दी थी, लेकिन मेरे अकाउंट पब्लिक होने की वजह से किसी ने उसी बीच में उस वीडियो को डाउनलोड कर लिया।

अब करीब 9 महीने बाद वो एक बार फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसकी जानकारी जब डीआईजी तक पहुंची तो उसके जांच के लिए उन्होंने आदेश दिया है।

रिपोर्ट आने के बाद होगी आगे की कार्रवाई

इस मामले में एसपी के जांच में प्रथम दृष्टया जांच में खुलासा हुआ कि वह वीडियो एक साल पहले का है। हालांकि जांच की प्रक्रिया चल रही है। डीआईजी आशीष भारती ने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लिया गया है। हमने एसपी को तुरंत वीडियो भेजा। एसपी द्वारा प्रारंभिक जांच में बताया गया है कि यह मामला काफी पुराना है।डीआईजी ने बताया कि संभवत यह पिछले वर्ष 2024 के गर्मी के समय में मई महीने के आसपास का है। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए सभी बिंदुओं पर जांच के लिए बखरी डीएसपी को निर्देश दिया गया है। जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!